आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का लीग स्टेज अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुका है. ग्रुप-ए से जहां पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम पहले ही बाहर हो चुकी हैं. वहीं अफगानिस्तान से हार के चलते इंग्लैंड की टीम भी बाहर हो गई है. अब सेमीफाइनल के दो स्पॉट के लिए तीन टीमों के बीच जंग बची है. जिसमें से एक टीम का मुकाबला सेमीफाइनल में टीम इंडिया से मुकाबला होगा. ऐसे में चलिए जानते हैं बाकी तीन टीमों का अब क्या है समीकरण?
ऑस्ट्रेलिया और अफ्गानिस्तान में फंसा पेंच
वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम भी तीन अंकों के साथ ग्रुप-बी में दूसरे पायदान पर काबिज है. ऑस्ट्रेलिया को अगर सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उसे हर हाल में अंतिम मुकाबला अफगानिस्तान के सामने जीतना होगा. अगर अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया तो फिर ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका की इंग्लैंड के सामने बड़े अंतर से हार का दुआ करनी होगी. तभी जाकर नेट रन रेट के चलते ऑस्ट्रेलिया आगे जा सकती है अन्यथा उनका सफर समाप्त हो जाएगा. जबकि अफगानिस्तान को आगे जाना है तो उसे हर हाल में ऑस्ट्रेलिया को अंतिम मैच में हराना होगा.
ये भी पढ़ें :-