चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने जीता खिताब तो गोल्डन बैट और गोल्डन बॉल पर न्यूजीलैंड का कब्जा, इन दो खिलाड़ियों से विराट और शमी रहे पीछे

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने जीता खिताब तो गोल्डन बैट और गोल्डन बॉल पर न्यूजीलैंड का कब्जा, इन दो खिलाड़ियों से विराट और शमी रहे पीछे
शुभमन गिल, रोहित शर्मा और रचिन रवींद्र.

Highlights:

भारत ने जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब

रचिन रवींद्र ने जीता गोल्डन बैट

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा जमाया. टीम इंडिया ने जहां चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे अधिक रनों के लिए दिए जाने वाले गोल्डन बैट और गोल्डन बॉल पर न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने कब्जा जमाया. इस रेस में रोहित शर्मा, विराट कोहली और शमी जैसे जांबाज पीछे रह गए. 


रचिन रवींद्र ने जीती गोल्डन बैट 


दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के समाप्त हुए एडिशन में विराट कोहली ने जहां पाकिस्तान के सामने शानदार शतक जड़ा. वहीं रचिन रवींद्र ने भी दो दमदार शतक जड़े. जिससे रचिन ने चार मैचों में  263 रन बनाए और वह पहले स्थान पर रहे. जिससे रचिन ने गोल्डन बैट अपने नाम कर लिया. वहीं श्रेयस अय्यर 243 रन बनाकर दूसरे स्थान पर रहे. इसके बाद  बेन डकेट (227) और जो रूट (225) जबकि पांचवें पायदान पर विराट कोहली 218 रन बने रहे. 


मैट हेनरी ने जीती गोल्डन बॉल 


चैंपियंस ट्रॉफी के जारी सीजन में शमी ने भी गेंदबाजी से कहर बरपाया लेकिन फाइनल मैच से इंजरी के चलते बाहर रहने वाले मैट हेनरी को वह पछाड़ नहीं सके. हेनरी ने चार मैचों में सबसे अधिक 10 विकेट अपने नाम किए.जबकि न्यूजीलैंड के कप्तान सैंटनर के नाम 9 विकेट रहे. वहीं शमी के नाम भी नौ विकेट रहे. जबकि वरुण चक्रवर्ती ने भी तीन मैचों में नौ विकेट झटके और वो भी गोल्डन बॉल जीतने से पीछे रह गए. इसके अलावा कुलदीप यादव ने सात विकेट झटके.  

ये भी पढ़ें :- 

चैंपियंस ट्रॉफी में तीसरी बार ग्लेन फिलिप्स ने वो कैच लिया जिसे देख क्रिकेट जगत दे रहा है सलामी, गिल के उड़ गए होश, VIDEO

रोहित शर्मा की छाती और पेट में अचानक बैटिंग के दौरान क्या हुआ? ड्रेसिंग रूम से भागकर आया डॉक्टर, पत्नी रितिका और बेटी हैरान! VIDEO ने उड़ाए सबके होश