चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का कभी भी ऐलान हो सकता है. इस बीच ये सवाल उठ रहे हैं कि ऋषभ पंत और संजू सैमसन के बीच किसे मौका मिलेगा. सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने आखिरी वनडे मुकाबले में शतक ठोका था. लेकिन पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ वनडे खेलने वाली टीम के खिलाफ उन्हें मौका नहीं मिला था. दूसरी तरफ पंत ने वापसी के बाद अब तक सिर्फ एक वनडे ही खेला है.
राहुल को दिया जाएगा आराम
ऐसे में कहा जा रहा है कि टीम इंडिया अनुभवी विकेटकीपर बैटर केएल राहुल को चैंपियंस ट्रॉफी में मौका मिलना तय है. 31 साल के बैटर ने इस फॉर्मेट में नंबर 5 पर खेला है. ऐसे में इस खिलाड़ी से टीम को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं. हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से राहुल को आराम दिया जा सकता है जिसकी शुरुआत कुछ दिन के भीतर होने वाली है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज से आराम दिया जाएगा. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी उनका खेलना तय है.
भारतीय टीम 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. ऐसे में राहुल को इस सीरीज से आराम दिया जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स के स्टार खिलाड़ी ने साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद इस फॉर्मेट में कोई मैच नहीं खेला है.
टीम इंडिया की संभावित चैंपियंस ट्रॉफी की टीम
बता दें कि 12 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी टीम का ऐलान किया जा सकता है. विकेटकीपर के अलावा ये भी चर्चा होगी कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का क्या होगा. बुमराह को सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ में दिक्कत हो गई थी और तब से ये खिलाड़ी रिकवरी मोड पर है. इसके अलावा सिराज पर भी सवाल हैं. वहीं रवींद्र जडेजा की जगह भी खतरे में है क्योंकि टीम इंडिया को पास पहले ही अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर जैसे ऑलराउंडर हैं.
ये भी पढ़ें:
विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले नहीं खेल सकते काउंटी क्रिकेट, बड़ी वजह आई सामने