ऑस्ट्रेलिया से लौटते ही भारतीय बैटर ने वनडे में ठोका शतक, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वाली टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए ठोका दावा, जानिए कौन है ये ओपनर ?

ऑस्ट्रेलिया से लौटते ही भारतीय बैटर ने वनडे में ठोका शतक, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वाली टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए ठोका दावा, जानिए कौन है ये ओपनर ?
शतक के बाद देवदत्त पडिक्कल

Story Highlights:

Devdutt Padikkal Century : ऑस्ट्रेलिया से लौटे बल्लेबाज का धमाका

Devdutt Padikkal Century : देवदत्त पडिक्कल ने ठोका शतक

Devdutt Padikkal Century : सिर्फ पर्थ टेस्ट ही खेल सके थे देवदत्त पडिक्कल

Devdutt Padikkal Century : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अब भारत लौट चुके हैं. कई खिलाड़ी जहां खुद को तारोताज रखने के लिए क्रिकेट से दूर है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पर्थ टेस्ट मैच खेलने वाले देवदत्त पडिक्कल का बल्ला अब वनडे क्रिकेट में जमकर गरजा. पडिक्कल ने 50-50 ओवरों की खेली जाने वाली विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल यानि नॉकआउट मैच में कर्नाटक के लिए ओपनिंग करते हुए 102 रन की धमाकेदार पारी खेली. जिससे उन्होंने टीम इंडिया में चयन के लिए मजबूत दावा पेश किया है. 

देवदत्त पडिक्कल ने ठोका शतक 


वड़ोदरा के मैदान में विजय हजारे ट्रॉफी का क्वार्टरफाइनल मुकाबला कर्नाटक और बड़ौदा के बीच खेला गया. इसमें कर्नाटक के लिए ओपनिंग करने आए मयंक अग्रवाल जहां सिर्फ छह रन बनाकर चलते बने. वहीं देवदत्त पडिक्कल ने मोर्चा संभाला और 99 गेंद में 15 चौके व दो छक्के से 102 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली. जिससे उन्होंने लिस्ट-ए मैच के करियर का अपना सातवां शतक जड़ा. पडिक्कल की पारी के दमपर कर्नाटक की टीम ने पहले खेलते हुए खबर लिखे जाने तक 42 ओवर में 4 विकेट पर 223 रन बना लिए थे. पडिक्कल के अलावा 52 रन अनीश ने भी बनाए थे. 


वनडे में  देवदत्त पडिक्कल का 81.52 का औसत 


वहीं बड़ौदा टीम की कप्तानी जहां क्रूणाल पंड्या कर रहे हैं तो उनके छोटे भाई हार्दिक पंड्या इस मैच से बाहर हैं. अगले माह फरवरी में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का चयन जल्द ही होना है. जिसमें जगह बनाने की रेस में देवदत्त पडिक्कल भी शामिल हैं. देवदत्त पडिक्कल के नाम अभी तक 30 लिस्ट-ए मैचों में 81.52 की धमाकेदार औसत से 1875 रन दर्ज हैं. अब देखना होगा कि अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयनकर्ताओं की टीम इस धाकड़ बल्लेबाज को वनडे टीम इंडिया में मौका देती है या नहीं. देवदत्त पडिक्कल टीम इंडिया के लिए ओपनर से लेकर मिडिल ऑर्डर में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं. भारत के लिए दो टेस्ट मैचों में उनके नाम 90 रन तो दो टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 38 रन दर्ज हैं. 

ये भी पढ़ें