रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2024 में जहां आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा जमाया. वहीं इसके बाद टीम इंडिया को अपने सबसे अहम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-3 से हार झेलनी पड़ी. जिसके बाद टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक से जब वर्तमान में दुनिया के बेस्ट कप्तान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का नाम लिया. कार्तिक का मानना है कि कमिंस मैदान में गाली नहीं देते बल्कि अपनी बॉडी लैंग्वेज से जवाब देते हैं.
रोहित और विराट नहीं बल्कि इस 'चैंपियन' को दुनिया का बेस्ट कप्तान मानते हैं दिनेश कार्तिक, कहा - वो गाली नहीं देते बल्कि...
टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक से जब वर्तमान में दुनिया के बेस्ट कप्तान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का नाम लिया.

Shubham Pandey
अपडेट:

विराट कोहली और रोहित शर्मा