David Warner : डेविड वॉर्नर के साथ बड़ा हादसा, बल्ला टूटकर सिर में लगा, बाल-बाल बची जान, कमेंटेटर्स ने उड़ाया मजाक, VIDEO

David Warner : डेविड वॉर्नर के साथ बड़ा हादसा, बल्ला टूटकर सिर में लगा, बाल-बाल बची जान, कमेंटेटर्स ने उड़ाया मजाक, VIDEO
david warner

Story Highlights:

David Warner : डेविड वॉर्नर का टूटा बल्ला

David Warner : वॉर्नर के सिर में लगा बल्ला

David Warner : वॉर्नर ने खेली 88 रन की पारी

David Warner : भारत में होने वाले आईपीएल की तर्ज पर ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश टी20 लीग का रोमांच जारी है. जिसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके डेविड वॉर्नर अभी भी खेल रहे हैं. बीबीएल के सिडनी थंडर और होबार्ट हरिकेंस के बीच मुकाबले में वॉर्नर एक बड़े हादसे का शिकार बने, लेकिन इसमें बाल-बाल बचे कि उनको गंभीर चोट नहीं आई. वॉर्नर का बल्ला हाथ से टूटकर उनके सिर में लगा तो कमेंट्री करने वाले कमेंटेटर्स के हंसी छूट पड़ी और इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. 

डेविड वॉर्नर का टूटा बल्ला 


दरअसल, बिग बैश लीग का 29वां मुकाबला सिडनी थंडर और होबार्ट हरिकेंस के बीच खेला गया. जिसमें सिडनी थंडर की टीम जब होबार्ट के मैदान में पहले बल्लेबाजी करने आई तो पारी के पहले ओवर में ही रिले मेरेडिथ के गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में हादसा हो गया. वॉर्नर ने एक गेंद पर शानदार शॉट लगाना चाहा. इस पर उनका बल्ला गेंद से लगने के बाद हैंडल से टूटकर सिर के पिछले हिस्से में जा लगा. जिस पर कमेंटेटर्स अपनी हंसी नहीं रोक सके तो वॉर्नर भी हैरान रह गए. हालांकि वॉर्नर को कोई गंभीर चोट नहीं आई और बल्ला बदलकर उन्होंने तूफानी पारी खेली. 

वॉर्नर ने खेली 88 रन की पारी 


वॉर्नर ने बल्ला बदलने के बाद 66 गेंद में सात चौके से 88 रन की पारी खेली. जिससे उनकी टीम सिडनी थंडर ने पहले खेलते हुए छह विकेट पर 164 रन बनाए. इसके जवाब में टीम डेविड का बल्ला होबार्ट के लिए जमकर गरजा. टीम डेविड ने नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंद में चार चौके और छह चक्के से 68 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे होबार्ट ने आसानी से 165 ओवरों में चार विकेट पर 165 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया. जबकि सिडनी को इस सीजन की आठवें मैच में तीसरी हार झेलनी पड़ी. 

ये भी पढ़ें