भारतीय तेज गेंदबाज ने अचानक संन्यास का ऐलान करके फैंस को जोर का झटका दे दिया है. बीते दिनों भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय फैंस अभी उस झटके से बाहर निकल भी नहीं पाए थे कि भारतीय तेज गेंदबाज ने संन्यास का ऐलान करके सभी को हैरान कर दिया.
तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने शुक्रवार को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. साल 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले आरोन का करियर चोटों से प्रभावित रहा. उन्होंने भारत के लिए वनडे और टेस्ट को मिलाकर कुल 18 मैच खेले. उनके नाम 9 टेस्ट की 14 पारियों में 18 विकेट और 9 वनडे मैचों में 11 विकेट है. उन्होंने साल 2015 के बाद से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला.
वरुण आरोन का इमोशनल पोस्ट
35 साल के वरुण आरोन 2010-11 में उस चर्चा में आए थे, जब 153 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर सनसनी मचा दी थी. शुक्रवार को क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने कहा कि भगवान, परिवार, दोस्त, टीममेट्स, कोच, सपोर्ट स्टाफ और फैंस के बिना उनका ये सफर बिल्कुल भी संभव नहीं था. उन्होंने लिखा-
पिछले 20 साल से मैं तेज गेंदबाजी के रोमांच में जी रहा हूं,सांस ले रहा हूं । आज मैं आधिकारिक तौर पर क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा करता हूं.यह सफर भगवान, मेरे परिवार, दोस्तों, टीम के साथियों, कोचों, सहयोगी स्टाफ और प्रशंसकों के बिना संभव नहीं होता. पिछले कुछ सालों में मुझे करियर के लिए खतरा पैदा करने वाली कई चोटों से उबरने के लिए अपनी शारीरिक और मानसिक दोनों ताकत लगानी पड़ी. बार-बार वापसी करनी पड़ी. यह केवल नेशनल क्रिकेट एकेडमी के फिजियो, ट्रेनर्स और कोचों के समर्पण की बदौलत ही संभव हो पाया.
उन्होंने आगे लिखा-
मैं बीसीसीआई, झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन, रेड बुल, एसजी क्रिकेट और एमआरएफ टायर्स को भी अपने करियर के अहम मोड़ पर उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.तेज गेंदबाजी मेरा पहला प्यार रहा है और भले ही मैं मैदान से बाहर चला जाऊं, लेकिन यह हमेशा मेरा हिस्सा रहेगा.
वरुण आरोन बीते दिनों ही झारखंड के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेले थे, जहां गोवा के खिलाफ उन्होंने पिछला मैच खेला था. उस मैच में उन्होंने दो विकेट लिए थे.
ये भी पढ़ें: