भारत-ऑस्‍ट्रेलिया सीरीज के बाद भारतीय तेज गेंदबाज ने अचानक लिया संन्‍यास, चोट की वजह से बर्बाद हुआ करियर

भारत-ऑस्‍ट्रेलिया सीरीज के बाद भारतीय तेज गेंदबाज ने अचानक लिया संन्‍यास, चोट की वजह से बर्बाद हुआ करियर
वरुण आरोन और डेविड वॉर्नर बात करते हुए

Story Highlights:

भारतीय तेज गेंदबाज का संन्‍यास

चोट की वजह से बर्बाद हुआ करियर

भारतीय तेज गेंदबाज ने अचानक संन्‍यास का ऐलान करके फैंस को जोर का झटका दे दिया है. बीते दिनों भारत को ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय फैंस अभी उस झटके से  बाहर निकल भी नहीं पाए थे कि भारतीय तेज गेंदबाज ने संन्‍यास का ऐलान करके सभी को हैरान कर दिया.

वरुण आरोन का इमोशनल पोस्‍ट

35 साल के वरुण आरोन 2010-11  में उस चर्चा में आए थे, जब 153 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर सनसनी मचा दी थी. शुक्रवार को क्रिकेट से संन्‍यास का ऐलान करते हुए उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर एक पोस्‍ट शेयर किया. उन्‍होंने कहा कि भगवान, परिवार, दोस्‍त, टीममेट्स,  कोच, सपोर्ट स्‍टाफ और फैंस  के बिना उनका ये सफर बिल्‍कुल भी संभव नहीं था. उन्‍होंने लिखा- 

पिछले 20 साल से मैं तेज गेंदबाजी के रोमांच में जी रहा हूं,सांस ले रहा हूं । आज मैं आधिकारिक तौर पर क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा करता हूं.यह सफर भगवान, मेरे परिवार, दोस्तों, टीम के साथियों, कोचों, सहयोगी स्टाफ और प्रशंसकों के बिना संभव नहीं होता. पिछले कुछ सालों में मुझे करियर के लिए खतरा पैदा करने वाली कई चोटों से उबरने के लिए अपनी शारीरिक और मानसिक दोनों ताकत लगानी पड़ी. बार-बार वापसी करनी पड़ी. यह केवल नेशनल क्रिकेट एकेडमी के फिजियो, ट्रेनर्स और कोचों के समर्पण की बदौलत ही संभव हो पाया. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Varun Aaron (@varunaaron77)

उन्‍होंने आगे लिखा- 

विराट कोहली-अनुष्‍का शर्मा Champions Trophy 2025 से पहले बच्‍चों संग प्रेमानंद महाराज से मिलने वृंदावन पहुंचे, जानिए क्या सवाल पूछे, Video Viral

'विराट कोहली पर बैन लगना चाहिए', बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के बाद भारतीय सुपरस्‍टार पर भड़का इंग्लिश दिग्‍गज, कहा- उन्‍होंने पूरी तरह से...

भारत के खिलाफ फ्लॉप रहने वाले उस्मान ख्वाजा पर गिरी गाज! ट्रेविस हेड को लेकर ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता का नया प्लान, श्रीलंका दौरे पर होगा बड़ा बदलाव