विराट कोहली-अनुष्‍का शर्मा Champions Trophy 2025 से पहले बच्‍चों संग प्रेमानंद महाराज से मिलने वृंदावन पहुंचे, जानिए क्या सवाल पूछे, Video Viral

विराट कोहली-अनुष्‍का शर्मा Champions Trophy 2025 से पहले बच्‍चों संग प्रेमानंद महाराज से मिलने वृंदावन पहुंचे, जानिए क्या सवाल पूछे, Video Viral
आश्रम में अनुष्‍का शर्मा के साथ विराट कोहली

Story Highlights:

विराट कोहली प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे.

कोहली के साथ उनका परिवार भी था साथ.

कोहली 35 मिनट तक प्रेमानंद महाराज के राधा केली कुंज में रहे.

विराट कोहली को ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर बल्‍ले से काफी संघर्ष करना पड़ा. बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी में पांच मैचों में उनके बल्‍ले से एक शतक समेत कुल 190 रन निकले. पर्थ में खेले गए पहले टेस्‍ट मैच में सेंचुरी लगाने के बाद बाकी मैचों में उनका बल्‍ला नहीं चल पाया, जिसका खामियाजा टीम को उठाना पड़ा और टीम इंडिया ने 1-3 से सीरीज गंवा दी.

इस दौरान अनुष्‍का ने प्रेमानंद महाराज ने कहा- 

पिछली बार जब हम आए थे तो मन में कुछ सवाल थे. मुझे लगा कि वो सवाल पूछुंगी, मगर वहां पर जो भी बैठा है, सबने कुछ ना कुछ वैसा ही सवाल कर लिया था. मैं मन ही मन आपसे बात कर रही थी.  मेरे जो भी सवाल थे. अगले दिन एकांतिक वार्तालाप देखती थी तो कोई ना कोई वो सवाल पूछ लेता था. आप बस मुझे प्रेमभक्ति दे दो.  

 

इस पर स्वामीजी ने मुस्कुराते हुए उनकी भक्ति की तारीक की और कहा कि उन्हें खुशी है कि अपने-अपने करियर में बड़ी ऊंचाइयों को छूने के बाद भी वे भगवान की भक्ति में लीन हैं. उन्‍होंने कहा- 

ये लोग बहुत बहादुर है. संसार का यश सम्मान प्राप्त होने पर भक्ति की तरफ मुड़ पाना बहुत कठिन होता है. हमें लगता है कि विशेष प्रभाव आपका इनके ऊपर भक्ति का पड़ेगा. भक्ति से ऊपर कुछ नहीं है. नाम जाप करो, खुश रहो और खूब प्रेम से रहो. खूब आनंद से रहो. 

ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर फ्लॉप रहने के बाद कोहली की अब नजर चैंपियंस ट्रॉफी है, जो अगले महीने खेली जाएगी. उनके पास इस टूर्नामेंट से पहले इंग्‍लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में फॉर्म में आने का मौका है. 

भारत के खिलाफ फ्लॉप रहने वाले उस्मान ख्वाजा पर गिरी गाज! ट्रेविस हेड को लेकर ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता का नया प्लान, श्रीलंका दौरे पर होगा बड़ा बदलाव

विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले नहीं खेल सकते काउंटी क्रिकेट, बड़ी वजह आई सामने