विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले नहीं खेल सकते काउंटी क्रिकेट, बड़ी वजह आई सामने

विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले नहीं खेल सकते काउंटी क्रिकेट, बड़ी वजह आई सामने
आउट होने के बाद निराश होकर मैदान से बाहर जाते विराट कोहली

Highlights:

विराट कोहली के लिए काउंटी खेलना बेहद मुश्किल है

जब काउंटी होगा तब आईपीएल भी चल रहा होगा

कोहली आईपीएल के अंतिम मैच बिल्कुल मिस नहीं करना चाहेंगे

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम में विराट कोहली की जगह सवालों के घेरे में आ गई है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज उनके करियर की अब तक की सबसे खराब सीरीज साबित हुई. विराट ने नौ पारियों में 23.75 की औसत से सिर्फ 190 रन बनाए, जबकि पहले मैच में उन्होंने शतक लगाया था. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले काउंटी क्रिकेट खेलेंगे. हालांकि, सच्चाई यही है कि विराट का काउंटी में हिस्सा लेना नामुमकिन है.

बता दें कि फिलहाल कोहली का ध्यान इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज, चैंपियंस ट्रॉफी और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2025 सीजन पर है. विराट इन मैचों में अपनी खराब फॉर्म को पीछे छोड़ना चाहेंगे. 

विराट कोहली के लिए काउंटी खेलना मुश्किल

हालांकि 2025 आईपीएल की आधिकारिक तारीखों की घोषणा अभी बाकी है, लेकिन टूर्नामेंट आमतौर पर मार्च के तीसरे सप्ताह में शुरू होता है, जबकि फाइनल आमतौर पर मई के आखिरी सप्ताह में होता है. सभी अनुमानों के अनुसार, इस बार फाइनल 25 मई को होगा. इस बीच, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्ट 20 जून को हेडिंग्ले में शुरू होगा, जिसके बाद सीरीज एजबेस्टन, लॉर्ड्स और ओल्ड ट्रैफर्ड में खेली जाएगी. अंतिम टेस्ट 31 जुलाई से लंदन के प्रतिष्ठित ओवल स्टेडियम में होगा. 

आईपीएल फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बीच लगभग एक महीने का अंतर है, लेकिन कोहली काउंटी चैंपियनशिप नहीं खेल पाएंगे क्योंकि इस दौरान कोई रेड-बॉल मैच निर्धारित नहीं है. काउंटी चैंपियनशिप 2025 के 7वें दौर के मैच 23-26 मई को होंगे, जबकि आठवें दौर की शुरुआत 22 जून से होगी. इस अंतराल के दौरान, इंग्लैंड की काउंटी टीमें अपना ध्यान सबसे छोटे फॉर्मेट पर केंद्रित करेंगी और टी20 ब्लास्ट खेलेंगी. कोहली के काउंटी क्रिकेट खेलने का एकमात्र तरीका यह है कि वह 2025 के आईपीएल के बाद के मैचों को छोड़ दें. लेकिन ये नामुमकिन है.

बता दें विराट कोहली ने साल 2020 की शुरुआत से 39 मैचों (69 पारियों) में सिर्फ तीन शतकों के साथ 2028 रन बनाए हैं. 2024-25 सीजन में, कोहली ने 10 मैचों (19 पारियों) में 22.87 की औसत से सिर्फ 382 रन बनाए. इससे पहले भी विराट काउंटी में खेलने की अपनी इच्छा जता चुके हैं. साल 2018 में भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था लेकिन गर्दन की चोट के चलते वो बाहर हो गए. हालांकि यहां कोहली रणजी में भी हिस्सा ले सकते हैं. लेकिन अंत में सबकुछ बल्लेबाज पर निर्भर करेगा. 

ये भी पढ़ें: 

'मुझे नहीं लगता रोहित शर्मा इंग्लैंड जाएंगे', BGT को करीब से देखने वाले दिग्गज क्रिकेटर ने हिटमैन के भविष्य पर कर दिया सबकुछ साफ

'भारतीय टीम में रहते हुए द्रविड़ और कुंबले ने डोमेस्टिक खेला था', पूर्व सेलेक्टर का टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर हमला, कहा- सेलेक्शन कमिटी में रहते हुए मैंने...

'वो टीम की योजना में...', भारतीय ओपनर के लिए क्‍या बंद हो गए हैं टीम इंडिया के दरवाजे? फ्यूचर को लेकर क‍प्‍तान ने दिया बड़ा बयान