'वो टीम की योजना में...', भारतीय ओपनर के लिए क्‍या बंद हो गए हैं टीम इंडिया के दरवाजे? फ्यूचर को लेकर क‍प्‍तान ने दिया बड़ा बयान

'वो टीम की योजना में...',  भारतीय ओपनर के लिए क्‍या बंद हो गए हैं टीम इंडिया के दरवाजे?  फ्यूचर को लेकर क‍प्‍तान ने दिया बड़ा बयान
शेफाली वर्मा

Highlights:

शेफाली वर्मा के लिए बंद नहीं हुए दरवाजे.

शेफाली नेशनल टीम की योजना में शामिल.

घरेलू क्रिकेट में लगातार बना रही हैं रन.

भारतीय महिला टीम की कप्तान स्मृति मांधना ने गुरुवार को कहा कि पिछले साल खराब प्रदर्शन के कारण बाहर की गईं ओपनर शेफाली वर्मा निश्चित रूप से टीम की योजना में बनी हुई हैं.नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर को आराम दिये जाने के कारण मांधना आयरलैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्‍तानी करेंगी. इस सीरीज के लिए हरमनप्रीत के साथ तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर को भी आराम दिया गया है. अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से पहचान बनाने वाली शेफाली को दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था.

मांधना ने आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले कहा- 

हरमनप्रीत को आराम दिया गया है. शेफाली पिछली दो या तीन वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं है. उनकी गैरमौजूदगी में प्रतिका रावल ने पिछली सीरीज में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया था. शेफाली ने इस दौरान घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाये है और वह निश्चित रूप नेशनल टीम की योजना में शामिल है.

मांधना ने कहा-

 मैं खुश हूं कि उन्‍होंने घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाये. 

उन्होंने आगे कहा-

हमें एक टीम के रूप में हमारे पास जो नहीं है उसके बारे में सोचने की जरूरत नहीं है. हम सकारात्मक मानसिकता रखना चाहते हैं कि हमारे पास वास्तव में एक संतुलित टीम है. जिन खिलाड़ियों को टीम में मौका मिला है वह वास्तव में अच्छा कर रही हैं. 

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था,  लेकिन टीम ने घरेलू सरजमी पर वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज और वनडे सीरीज में 2-1 और 3-0 से जीत दर्ज की. वेस्टइंडीज के खिलाफ मजबूत प्रदर्शन से टीम के हौसले बुलंद हैं.

मांधना ने कहा-

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से निश्चित रूप से हमरा आत्मविश्वास काफी बढ़ा. हमारे बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था. उम्मीद है कि हम उस लय को जारी रखेंगे. 

भारतीय कप्तान ने कहा कि हरमनप्रीत और रेणुका की गैरमौजूदगी से युवा खिलाडियों के पास अपनी प्रतिभा को लोहा मनवाने की चुनौती होगी. मांधना ने कहा-

 दोनों को आराम मिला है इसलिए यह युवा खिलाड़ियों के लिए अच्छा मौका होगा. मुझे यकीन है कि जिस किसी को भी मौका मिलेगा, वे इसे दोनों हाथों से लपकने की कोशिश करेंगे. 

ये भी पढ़ें: 

'गौतम गंभीर ढोंगी हैं', पूर्व भारतीय बल्‍लेबाज का टीम इंडिया के हेड कोच पर बड़ा हमला, कहा- जो कहते हैं, वो करते नहीं है

'जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के अगले कप्‍तान होंगे', बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के बाद भारतीय दिग्‍गज का बड़ा बयान

टीम इंडिया जीत सकती है चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब, दूसरी टीमों के मुकाबले रोहित एंड कंपनी को मिलेगा फायदा, जानें क्या है पूरा मामला