'जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के अगले कप्‍तान होंगे', बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के बाद भारतीय दिग्‍गज का बड़ा बयान

'जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के अगले कप्‍तान होंगे', बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के बाद भारतीय दिग्‍गज का बड़ा बयान
जसप्रीत बुमराह

Highlights:

जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के दो मैचों में कप्‍तानी की थी.

उनकी कप्‍तानी में टीम इंडिया ने पर्थ में जीत हासिल की थी.

बुमराह ने सबसे ज्‍यादा 32 विकेट लिए थे.

जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के पहले और आखिरी टेस्‍ट में टीम इंडिया की क‍प्‍तानी की थी. उनकी अगुआई में टीम इंडिया ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्‍ट 295 रन से जीता था. हालांकि सीरीज के आखिरी मुकाबले में सिडनी टेस्‍ट में टीम को छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. सिडनी में बुमराह चोटिल हो गए थे और वो ऑस्‍ट्रेलिया की आखिरी पारी में बॉलिंग के लिए नहीं आए थे, जिसका खामियाजा टीम को उठाना पड़ा. अगर बुमराह अटैक पर होते तो शायद परिणाम कुछ और होता.

बुमराह की कप्‍तान से पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर काफी प्रभावित हैं और उनका मानना है कि वो रोहित शर्मा के बाद भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच मैचों में 32 विकेट लिए. यह ऑस्ट्रेलिया में किसी विदेशी तेज गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. गावस्कर ने ‘चैनल 7’ से कहा-

 वह टीम का अगला कप्तान हो सकते हैं. वह जिम्मेदारी के साथ टीम का बढ़कर नेतृत्व करते हैं.उनकी छवि बहुत अच्छी है. उनमें कप्तान के गुण है और वह ऐसे व्यक्ति नहीं है तो आप पर अनावश्यक रूप से दबाव बनाये.


गावस्‍कर ने कहा-

कभी-कभी आपके पास ऐसे कप्तान होते हैं जो आप पर बहुत दबाव डालते हैं. बुमराह को देखकर लगता है कि वह दूसरों से अपेक्षा करते हैं कि वे वही करें जो उनका काम है. वह जिस काम के लिए नेशनल टीम में है वह काम करें, लेकिन इसके लिए किसी पर दबाव नहीं डालते है. 


बुमराह पिछले कुछ सालों से भारतीय तेज आक्रमण की अगुआई कर रहे हैं. उनके गाइडेंस ने मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों को एक तेज गेंदबाज के रूप में विकसित होने में मदद की है. उन्होंने कहा-

वह मिड-ऑफ, मिड-ऑन पर खड़े रहते है और तेज गेंदबाजों के लिए उनकी मौजूदगी फायदेमंद रहती है. वह गेंदबाजों से अपने विचार शेयर करने के लिए तैयार रहते है. मुझे लगता है कि वह बिल्कुल शानदार थे और अपनी बहुत अच्छी भूमिका निभाते हैं. अगर वह कप्तान बने तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा.

सिडनी क्रिकेट मैदान पर खेले गये आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के बीच में चोटिल होने से पहले बुमराह ने 13.06 औसत और 28.37 की शानदार स्ट्राइक रेट से अपने विकेट निकाले थे. इस मैच में कप्तानी कर रहे बुमराह की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए मिले 162 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था. 

ये भी पढ़ें: 

टीम इंडिया जीत सकती है चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब, दूसरी टीमों के मुकाबले रोहित एंड कंपनी को मिलेगा फायदा, जानें क्या है पूरा मामला

'मैंने हालत को देखकर रिटायरमेंट का फैसला लिया, जिस तरह से मुझे...', 38 की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ने के बाद छलका दिग्‍गज ओपनर का दर्द

Champions Trophy 2025 से पहले शमी ने पकड़ी रफ्तार, वनडे मैच में घातक गेंदबाजी से बरपाया कहर, क्या अब होगा टीम इंडिया में सेलेक्शन?