38 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले दिग्गज ओपनर मार्टिन गप्टिल का कहना है कि वो इस तरह से संन्यास लेने से निराश हैं.उन्हें हालत देखकर संनयास का फैसला लेना पड़ा. 2009 से 2022 के बीच गप्टिल ने न्यूजीलैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में 367 मैच खेले, जिसमें 13 हजार से ज्यादा रन बनाए. इंटरनेशनल क्रिकेट से विदा लेने वाले गप्टिल ने कहा कि वह न्यूजीलैंड क्रिकेट को काफी कुछ दे सकते थे और इस तरह से करियर पर विराम लगने से निराश हैं.
न्यूजीलैंड के लिये खेलने वाले सीमित ओवरों के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक गप्टिल आखिरी बार न्यूजीलैंड के लिये 2022 में खेले थे. जब यह साफ हो गया कि न्यूजीलैंड क्रिकेट का जोर नये खिलाड़ियों पर है तो उन्होंने दुनिया भर में विभिन्न टी20 लीग खेलने के लिये अपना अनुबंध छोड़ दिया था. उन्हें भारत में 2023 विश्व कप टीम में जगह नहीं मिली और संन्यास का ऐलान करने से दो साल पहले तक उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेली. उन्होंने ‘द न्यूजीलैंड हेराल्ड’ से कहा-
मैंने हालात को देखकर फैसला लिया. मैं अभी न्यूजीलैंड क्रिकेट को बहुत कुछ दे सकता था. मैं निराश हूं जिस तरह से मुझे संन्यास लेना पड़ा, लेकिन आगे तो बढना है.
मार्टिन गप्टिल वहीं खिलाड़ी हैं जिन्होंने साल 2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में महेंद्र सिंह धोनी को रन आउट किया था. इस रनआउट के चलते ही टीम इंडिया वर्ल्ड कप खिताब जीतने से दूर हो गई थी.गप्टिल ने कहा-
मेरे जीवन का सबसे गौरव वाला पल था जब मुझे ब्लैक कैप मिली. मुझे पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी का मौका मिला, लेकिन मैं शीर्ष पर फिर जाना चाहता था. मुझे कोई मलाल नहीं है. मैने पूरी कोशिश की और खेल का पूरा मजा लिया.
गप्टिल 198 वनडे में 18 शतक और 39 अर्धशतक समेत 7346 रन बनाये हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिये 122 टी20 में 3531 रन बनाये, जिसमें दो शतक और 20 अर्धशतक शामिल हैं. 47 टेस्ट मैचों में 29.36 की औसत से 2586 रन है. उन्होंने तीन शतक और 17 अर्द्धशतक लगाए.
ये भी पढ़ें :-