Exclusive : विराट कोहली की खराब फॉर्म पर नवजोत सिंह सिद्धू का बेबाक बयान, कहा - पत्थर मारना बड़ा आसान है लेकिन...

Exclusive : विराट कोहली की खराब फॉर्म पर नवजोत सिंह सिद्धू का बेबाक बयान, कहा - पत्थर मारना बड़ा आसान है लेकिन...
Virat Kohli going back to dressing room

Highlights:

Sidhu on Virat Kohli : विराट कोहली की बुरी फॉर्म

Sidhu on Virat Kohli : ऑस्ट्रेलिया में भारत को मिली हार

Sidhu on Virat Kohli : नवजोत सिंह सिद्धू ने कोहली का किया सपोर्ट

Sidhu on Virat Kohli : ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की फॉर्म चर्चा का विषय रही. कोहली ने पर्थ में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में शतक जड़ा लेकिन इसके अलावा वह कुछ भी ख़ास नहीं कर सके और आउट साइड ऑफ़ स्टंप पर जाती गेंद में हर बार आउट होते नजर आए. इस बीच विराट कोहली को जहां तमाम आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. वहीं भारत के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू कोहली के समर्थन में नजर आए और उन्होंने स्पोर्ट्स तक से ख़ास बातचीत में बड़ा बयान दिया. 


विराट कोहली पर क्या बोले नवजोत सिंह सिद्धू ?

विराट कोहली की टेस्ट क्रिकेट में जारी खराब फॉर्म पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, 

छह महीने पहले उन्होंने वर्ल्ड कप जिताया. अब उनकी खराब फॉर्म है तो सब ब्लेम कर रहे हैं. पत्थर मारना बड़ा आसान है. लेकिन कुछ लोग होते हैं, जो उन्हीं पत्थरों से घर बना लेते हैं. विराट कोहली की खराब फॉर्म है तो आप उनको डिलीट नहीं कर सकते. विराट, रोहित ने कुछ नहीं किया तो बाकी टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने भी कंसिस्टेंसी नहीं दिखाई. 


नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे कहा, 

ऐसा पहली बार नहीं है कि विराट कोहली की आलोचना हुई है. उनकी धर्मपत्नी को भी घसीटा गया है. ये सब गल्लत बात है और हमें अपने हीरो का सम्मान करना चाहिए. हमें थोड़ा धैर्य रखना चाहिए. ऐसा बुरा दौर सबके जीवन में आता है. ये सब भगवान की माया है और कहीं धूप कहीं छाया. 


विराट कोहली के लिए बुरा रहा ऑस्ट्रेलियाई दौरा 


विराट कोहली की बात करें तो पिछले साल जून माह में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम इंडिया का वह प्रमुख हिस्सा थे. इसके बाद विराट कोहली का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में कुछ ख़ास नहीं चला और वह लगातार अपनी फॉर्म से जूझते नजर आ रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई दौरे में पर्थ टेस्ट मैच में शतक जड़ने के अलावा उनके बल्ले से 36 रन की ही सबसे अधिक रनों की पारी आई. जिससे कोहली के नाम पांच मैचों में 190 रन दर्ज हैं. अब कोहली को भारत के लिए अगले माह फरवरी में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अपनी फॉर्म वापस पानी होगी. 

ये भी पढ़ें: 

'विराट कोहली ने अपनी प्रतिष्ठा खो दी है', RCB के पूर्व हेड कोच ने कसा तंज, कहा- BGT में तुमने जो...

'रोहित शर्मा को अब बिल्कुल भी टेस्ट नहीं खेलना चाहिए, उन्होंने सिडनी में गलत फैसला लिया', भारत के दिग्गज क्रिकेटर का चौंकाने वाला बयान