जसप्रीत बुमराह चोटिल चल रहे हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सिडनी टेस्ट में वे चोटिल हुए थे और दूसरी पारी में बॉलिंग नहीं कर पाए थे. जसप्रीत बुमराह की चोट पर अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम और बोर्ड की तरफ से आधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा था कि उनकी पीठ में अकड़न है. बुमराह की चोट के बाद साफ नहीं है कि उनकी वापसी कब तक होगी, क्या वे चैंपियंस ट्रॉफी खेल पाएंगे. इस बीच भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वीआरवी सिंह ने स्पोर्ट्स तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि बुमराह की चोट कितनी गंभीर है और वापसी में कितना समय लग सकता है.
पंजाब को अंडर-23 चैंपियन बनाने वाले वीआरवी सिंह ने स्पोर्ट्स तक से कहा कि अगर बुमराह को बैक स्पाज्म है तब तो दिक्कत पांच-छह दिन में चली जाती है. लेकिन अगर कुछ और है तब मामला लंबा खिंच जाता है. उन्होंने कहा, 'अभी यह पता नहीं कि उन्हें किस जगह पर दिक्कत है. मेरा लंबर 4 और लंबर 5 के बीच ऑपरेशन हुआ था. जब थोड़ा प्रेशर आता था तब खिंचाव आता था और पैर तक वह महसूस होता था. जहां तक बात बुमराह की सर्जरी की है तो वे सर्जरी के बाद टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं. या तो उनकी पीठ में अचानक से झटका लगा है जिससे अकड़न हुई है. साथ ही साथ कहीं दिक्कत कुछ और तो नहीं है.'
वीआरवी सिंह के करियर पर बैक इंजरी ने डाला विपरीत असर
एक समय भारत के सबसे तेज गेंदबाज रहे वीआरवी सिंह को भी पीठ में दिक्कत हुई थी और इस वजह से उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी. बाद में उनकी स्पीड पहले जैसी नहीं रही. उन्होंने कहा, 'पहले सिस्टम इतना सही नहीं था. इतनी सुविधाएं नहीं थी. वीआरवी ने भारत के लिए पांच टेस्ट और दो वनडे खेले जिनमें कुल आठ विकेट उन्हें मिले.'
वीआरवी सिंह ने बताई बुमराह के बॉलिंग एक्शन की बारीकी
वीआरवी ने बुमराह के बॉलिंग एक्शन को लेकर कहा कि उनका पूरा शरीर इसमें जाता है. वे रन अप अच्छा लेते हैं. लेकिन जब सामने वाला पैर गिरता है तो पूरे शरीर पर जोर पड़ता है. हालांकि इसी वजह से उन्हें फायदा भी मिलता है और वे बल्लेबाजों को ज्यादा तंग कर पाते हैं. वह यह सब पीठ की सर्जरी के बाद कर रहे हैं. कई बार बॉलर ऐसा होने पर आराम के बारे में सोचते हैं लेकिन बुमराह ऐसा नहीं करते हैं. वे दिलेर हैं. वीआरवी सिंह ने उम्मीद जताई कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी तक फिट हो जाएं.
- टीम इंडिया में होने वाला है रिटायरमेंट! बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने वाले इस धाकड़ खिलाड़ी की इंस्टाग्राम पोस्ट ने बढ़ाई धुकधुकी
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले छह खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, भारत के भी तीन क्रिकेटर शामिल