धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल से क्‍या 60 करोड़ रुपये की मांगी है एलिमनी ? परिवार ने अब तोड़ी चुप्‍पी

धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल से क्‍या 60 करोड़ रुपये की मांगी है एलिमनी ? परिवार ने अब तोड़ी चुप्‍पी
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल

Highlights:

युजवेंद्र चहल और धनश्री 2020 में शादी के बंधन में बंधे थे.

अब दोनों के रास्‍ते अलग हो गए हैं.

एलिमनी राशि पर धनश्री के परिवार ने तोड़ी चुप्‍पी.

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा अलग हो गए हैं.बीते दिन दोनों को बांद्रा के फैमिली कोर्ट में देखा गया, जिसके बाद रिपोर्ट्स आई कि कोर्ट के दोनों के तलाक पर मुहर लगा दी है. दोनों करीब 18 महीने से अलग रह रहे थे. दोनों का रिश्‍ता पिछले  कुछ महीनों से चर्चा में था. कई रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा था कि धनश्री ने चहल  से 60 करोड़ रुपये  की एलिमनी मांग की थी, मगर अब धनश्री  के परिवार ने इस पर चुप्‍पी तोड़ी और पूरी सच्‍चाई बताई. धनश्री की वकील अदिति मोहन  ने बीते दिन प्रेस को जारी एक बयान में इस मामले को साफ किया. परिवार ने भी बयान जारी किया. 

अदिति मोहन  ने कहा- 

मुझे कार्यवाही पर कोई टिप्पणी नहीं करनी है.मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है.मीडिया को रिपोर्टिंग से पहले तथ्यों की जांच कर लेनी चाहिए, क्योंकि बहुत सी गलत जानकारी फैलाई जा रही  है.

परिवार ने कहा- 

एलिमनी राशि के बारे में निराधार दावों से हम बेहद नाराज हैं.मैं बिल्कुल साफ कर दूं ऐसी कोई राशि कभी नहीं कहा गया, ना ही मांगी गई या​ पेशकश भी नहीं की गई. इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है. बिना वैरिफाई जानकारी के ऐसी चीजें  प्रकाशित करना बेहद गैरजिम्मेदाराना है.जो न केवल पक्षों को बल्कि उनके परिवारों को भी अनावश्यक अटकलों में घसीटती है. हम मीडिया से आग्रह करते हैं कि वे गलत सूचना फैलाने से पहले फैक्‍ट चेक करें और सभी की निजता का सम्मान करें. 

आपसी सहमति से हुए अलग!

परिवार ने साफ कर दिया है कि धनश्री की तरफ से चहल से किसी तरह की कोई एलिमनी नहीं मांगी और उन्‍होंने प्राइवेस की अपील की है. ABP न्‍यूज के अनुसार चहल और धनश्री आपसी सहमति से अलग हुए हैं. साल 2020 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे, मगर पिछले कुछ समय से दोनों के बीच सब कुछ सही नहीं चल रहा था, जिसके बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया. हालांकि चहल और धनश्री के तलाक को लेकर अभी तक ना तो उनका और ना ही परिवार का इस पर कोई बयान आया है.

ये भी पढ़ें: 

रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची केरल तो अब इस फील्‍डर के हेलमेट को किया जाएगा फ्रेम, एसोसिएशन ने लिया बड़ा फैसला

भारत-पाकिस्‍तान मैच से पहले बाबर आजम को सलाह देने की बात सुन दंग रह गए स्‍टीव स्मिथ, फिर बोले- उन्‍होंने इतने रन नहीं बनाए कि...

Champions Trophy: 'मैं चाहता हूं कि पाकिस्‍तान जीते', पूर्व भारतीय क्रिकेटर का IND vs PAK मैच को लेकर बड़ा बयान