टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खिताब का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी और इसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान और फिर दो मार्च को न्यूजीलैंड से टकराएगी.आठ साल बाद वापसी कर रहे इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम में पांच स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजों को चुना है. टीम सेलेक्शन को लेकर कई दिग्गजों ने सवाल भी खड़े किए हैं. अब पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी पांच स्पिनर्स को स्क्वॉड में चुने जाने को थोड़ा ज्यादा बताया.
क्रिकबज के अनुसार दिनेश कार्तिक का कहना है-
व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि 5 स्पिनर थोड़े ज्यादा हैं.मुझे लगता है कि वे 4 से भी काम चला सकते थे और यहीं पर मुझे लगता है कि यह थोड़ा बहुत कंफ्यूजन दिखाता है, जो शायद एक स्ट्रॉन्ग शब्द है, लेकिन यह निश्चित नहीं है कि वास्तव में क्या करना है, क्योंकि उन्होंने एक टीम की घोषणा की और फिर उन्होंने एक ओपनर की जगह एक और स्पिनर को शामिल किया.
दरअसल यशस्वी जायसवाल शुरुआती 15 सदस्यीय स्क्वॉड का हिस्सा थे, मगर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल स्क्वॉड से उन्हें बाहर कर दिया गया और नॉन ट्रेवलिंग रिजर्व में रखा गया. जायसवाल की जगह 15 सदस्यीय स्क्वॉड में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया.
हर्षित राणा को लेकर क्या बोले कार्तिक ?
भारत की 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम के सदस्य रहे कार्तिक ने जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज की जगह हर्षित राणा के चयन पर भी अपनी राय रखी. उनका कहना है कि हर्षित राणा ने इंग्लैंड के खिलाफ बहुत अच्छी गेंदबाजी की और टीम मैनेजमेंट इस समय सिराज से ज्यादा उन्हें बैक कर रहा है. उनका कहना है कि अगर अनुभव पर जाया जाए तो सिराज आइडियल विकल्प होते, मगर उन्हें लगता है कि राणा ने इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की थी और टीम इंडिया उनसे काफी प्रभावित है.