PAK vs NZ: पाकिस्‍तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच नहीं खेलेगा न्‍यूजीलैंड का स्‍टार खिलाड़ी, टॉम लाथम ने बताई वजह

PAK vs NZ: पाकिस्‍तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच नहीं खेलेगा न्‍यूजीलैंड का स्‍टार खिलाड़ी, टॉम लाथम ने बताई वजह
न्‍यूजीलैंड टीम

Highlights:

पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच.

काइल जैमीसन पाकिस्‍तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे.

जैमीसन ने फर्ग्‍यूसन को रिप्‍लेस किया.

पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड के बीच बुधवार को कराची के नेशनल स्‍टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच खेला जाएगा. न्‍यूजीलैंड की टीम इस मुकाबले में फेवरेट टीम के रूप में उतरेगी, मगर प्‍लेइंग इलेवन में कुछ स्थानों को लेकर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है. रचिन रवींद्र का खेलना संदिग्ध माना जा रहा है,  जिन्‍हें पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच त्रिकोणीय सीरीज के पहले वनडे में माथे पर गंभीर चोट लग गई थी. वह सीरीज के अगले दो मैचों और अफगानिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच में नहीं खेल पाए थे. पाकिस्‍तान के खिलाफ रवींद्र के खेलने पर टॉम लाथम ने संकेत दिया है कि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का खेलना मुश्किल है. 


गेंदबाजी की बात करें तोकीवी टीम ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही दो बड़े झटके लग गए थे. तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन और बेन सियर्स दोनों चोट के कारण बाहर हो गए.काइल जैमीसन को बीते दिन फर्ग्यूसन की जगह टीम में शामिल किया गया, मगर लाथम ने कंफर्म कर दिया है कि जैमीसन पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे.लाथम ने बीते दिन प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा- 

नहीं, अभी तक 11 खिलाड़ियों का चयन नहीं हुआ है.जाहिर है कि हम अभी ट्रेनिंग कर रहे हैं और हम 11 खिलाड़ियों के बारे में फैसला करेंगे.जैसा कि आपने कहा, काइल जैमीसन कल आ रहे हैं, इसलिए दुर्भाग्य से वे कल के मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, लेकिन टूर्नामेंट के बाकी मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे. 


फर्ग्‍यूसन पैर की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए. उनकी जगह जैमीसन को मौका मिला.छह फीट 8 इंच लंबे गेंदबाज जैमीसन की करीब डेढ़ साल बाद वनडे टीम में वापसी हुई है. उन्‍होंने पिछला इंटरनेशनल मैच फरवरी 2024 में खेला था.न्‍यूजीलैंड की टीम पाकिस्‍तान के बाद 24 फरवरी को बांग्‍लादेश और फिर दो मार्च को टीम इंडिया से टकराएगी.

ये भी पढ़ें: 

पाकिस्‍तान में 29 साल में पहला आईसीसी इवेंट, अफगानिस्‍तान का डेब्‍यू, चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले जानें 5 खास बातें

56 मैचों में 126 विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी का निधन, सुनील गावस्‍कर के साथ मुंबई टीम को दिलाई थी कई यादगार जीत

Exclusive: रोहित-कोहली को गेंदबाजी करने वाले पाकिस्‍तानी खिलाड़ी का बड़ा खुलासा, कहा- नेट्स में भारतीय कप्‍तान ने कोहली से पूछा कि...