352 रन के चेज में इंग्लैंड की धज्जियां उड़ाने वाले जोश इंग्लिस ने अंग्रेजों का उड़ाया मजाक, कहा - मैं चांद पर और उनके गेंदबाजों की इज्जत नहीं...

352 रन के चेज में इंग्लैंड की धज्जियां उड़ाने वाले जोश इंग्लिस ने अंग्रेजों का उड़ाया मजाक, कहा - मैं चांद पर और उनके गेंदबाजों की इज्जत नहीं...
लाहौर में शतक जमांने के बाद जोश इंग्लिस

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड जीत

इंग्लैंड को 351 रन बनाने के बाद भी मिली हार

जोश इंग्लिस ने दिया विस्फोटक बयान

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहली बार बल्लेबाजी करने वाले ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. इंग्लिस ने 77 गेंद में पहले चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा. इसके बाद 86 गेंद में आठ चौके और छह छक्के से 120 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को 352 रन का आईसीसी टूर्नामेंट में अभी तक का सबसे बड़ा टोटल आसानी से चेज करवा दिया. इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलने के बाद जोश इंग्लिस ने बड़ा बयान दिया और इंग्लैंड के गेंदबाजी का मजाक बना दिया. 

जोश इंग्लिस ने जताई ख़ुशी 

ऑस्ट्रेलिया के लिए 120 रन की ताबड़तोड़ और ऐतिहासिक पारी खेलने के बाद जोश इंग्लिस ने कहा, 

मैं चांद पर होने जैसा महसूस कर रहा हूं और ये एक ऐतिहासिक जीत है. इससे मेरा आत्मविश्वास और बढ़ गया है. हाफ टाइम के बाद हम ज्यादा बात नहीं कर रहे थे और एलेक्स कैरी जब खेल रहा था तो उसने भी कुछ नहीं कहा. हम बस रन बनाने पर ध्यान दे रहे थे. दूसरी पारी में ओस आने से बैटिंग थोड़ी आसान हो गई थी. 

जोश इंग्लिस ने क्या कहा ?

जोश इंग्लिस ने इंग्लैंड के पार्ट टाइम गेंदबाजों को सुनाते हुए कहा,
 

जब उनके पार्ट टाइम गेंदबाज आए तो आड़े हाथ लेना काफी आसान था. हम उनकी गेंदबाजी को इज्जत नहीं दे सकते थे.हमने स्पिन के साथ टिके रहने पर ध्यान दिया और उसके बाद पता था कि जब तेज गेंदबाज आएंगे तो गेंद स्किड होगी. 

ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत 


वहीं मैच की बात करें तो इंग्लैंड के लिए लाहौर के मैदान में बेन डकेट ने 165 रन की पारी खेली. जिससे इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 351 रन का टोटल बनाया था. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश इंग्लिस ने 77 गेंद में चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे तेज शतक जड़ा और 86 गेंद में 120 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 47.3 ओवर में पांच विकेट से जीत हासिल कर ली.

ये भी पढ़ें :- 

ऑस्ट्रेलिया ने किया ICC टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज़, जोस इंग्लिस ने सबसे तेज़ शतक के साथ इंग्लैंड की धज्जियां उड़ा दी

पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से पहले रोहित शर्मा से हुई बड़ी गलती, टीम इंडिया को भुगतना न पड़ जाए खामियाजा