Exclusive|'पाकिस्तान के पास अब इमरान खान नहीं जो...', IND vs PAK मैच में विराट कोहली लगाएंगे शतक, हरभजन सिंह ने ठोका दावा, कहा - 'पाकिस्तान से डरने की जरूरत नहीं'

Exclusive|'पाकिस्तान के पास अब इमरान खान नहीं जो...', IND vs PAK मैच में विराट कोहली लगाएंगे शतक, हरभजन सिंह ने ठोका दावा, कहा - 'पाकिस्तान से डरने की जरूरत नहीं'
Rohit Sharma and Mohammad Rizwan

Story Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का पलड़ा भारी

भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला

हरभजन सिंह ने की बड़ी भविष्यवाणी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से होना है. 23 फरवरी को होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच म्हामुकाबले का सभी फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस बीच भारत के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी हरभजन सिंह ने आज तक पर बड़ा बयान दिया और कहा कि अब उनके पास इमरान खान नहीं है तो डरने की कोई जरूरत नहीं है.

हरभजन सिंह ने क्या कहा ?

दरअसल, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड के सामने हार का सामना करना पड़ा. जिससे उनकी टीम को अगर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल की रेस में बने रहना है तो बाकी दोनों मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे. लेकिन भारत के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने पाकिस्तना की वापसी बेहद ही मुश्किल बताई है. 


हरभजन सिंह ने आज तक से बातचीत में कहा, 

टीम इंडिया इस कंडीशन को जान चुकी है और पाकिस्तान की टीम अपने देश में हार कर आई है. पाकिस्तान पर दबाव ज्यादा है क्योंकि उनको आगे जीने के लिए हर हाल में जीतना है. लेकिन टीम इंडिया उनको फॉर्म वाली मिली है. इसलिए उनकी टीम पर अब दबाव ज्यादा है. 


विराट कोहली लगाएंगे शतक 

हरभजन सिंह ने विराट कोहली को लेकर कहा, 

विराट कोहली ने पाकिस्तान के सामने अगर शतक जमा दिया तो पिछले चार महीने को फैंस भूल जायेंगे. मैं तो भविष्यवाणी कर रहा हूं कि कोहली पाकिस्तान के सामने बल्ला हवा में लहरायेंगे. 

हरभजन सिंह ने आगे कहा, 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs PAK: पाकिस्तान के इन तीन खिलाड़ियों को रोहित शर्मा नहीं ले सकते हल्के में, कभी भी पलट सकते हैं मैच

IND vs PAK मैच से पहले पाकिस्तानी कोच ने रोहित शर्मा की टीम इंडिया को दी चेतावनी, कहा - 3 से 4 स्पिनर्स खिला भी लो तो...