आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से दुबई के मैदान में 23 फरवरी को होना है. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाइवोल्टेज मुकाबले में अब दुनिया भर के फैंस की नजरें होंगी. जिसमें पाकिस्तान की टीम के ऊपर दबाव अधिक है क्योंकि एक और हार उनको टूर्नामेंट से बाहर कर देगी.इस तरह भारत के खिलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा की टीम में शामिल तीन से चार स्पिनर्स को लेकर आकिब जावेद ने बड़ा बयान दिया.
भारत के पास पांच स्पिनर्स
दरअसल, पाकिस्तान के पास सिर्फ एक स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौरपर अबरार अहमद शामिल हैं. जबकि टीम इंडिया के पास वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवीन्द्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर हैं. जिसमें से रोहित शर्मा तीन से चार स्पिनर्स पाकिस्तान के सामने मैदान में उतार सकते हैं.
आकिब जावेद ने क्या कहा ?
इस तरह टीम इंडिया के स्पिनर्स को लेकर किए जाने वाले सवाल का जवाब देते हुए आकिब जावेद ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,
हमारी टीम की प्लेइंग इलेवन आपको टॉस के समय पता चल जाएगी. अगर भारत तीन से चार स्पिनर्स के साथ खेलता है तो ये उनका प्लान है. लेकिन हम अपनी ताकत के साथ मैदान में उतरेंगे. जिससे टीम में बहुत अधिक बदलाव नहीं होंगे. हमने जो टीम चुनी है, उस पर मुझे भरोसा है. ऐसा नहीं होता कि कोई टीम कुछ और कर रही है तो हम भी वैसा ही करे.
आकिब जावेद ने तेज गेंदबाजों पर खेला दांव
आकिब जावेद ने आगे पाकिस्तान टीम में स्पिनर्स नहीं होने पर कहा,
मैंने इस बारे में सुना है कि बाकी टीमों के पास कई स्पिनर्स हैं. लेकिन हमारे पास नहीं है. हर एक टीम अपनी ताकत के दमपर खेलती है. हमारे पास तीन स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज शाहीन, नसीम और हारिस है. इन तीनों में हर एक तरह की काबिलियत है. भारत के खिलाफ मैच काफी स्पेशल होता है तो उम्मीद है कि ये तीनों भी मैदान में स्पेशल करते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें :-