Champions Trophy: इंग्लैंड के लिए 24 घंटे में दूसरी बार बजी खतरे की घंटी, स्टार बॉलर को गंवाने के बाद अब इस खिलाड़ी ने बढ़ाई चिंता, छोड़ गया मैदान

Champions Trophy: इंग्लैंड के लिए 24 घंटे में दूसरी बार बजी खतरे की घंटी, स्टार बॉलर को गंवाने के बाद अब इस खिलाड़ी ने बढ़ाई चिंता, छोड़ गया मैदान
इंग्लैंड क्रिकेट टीम.

Highlights:

इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी में ब्रायडन कार्स और जैकब बैथल को गंवा चुका है.

इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी.

इंग्लैंड के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही है. तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स के चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद एक और स्टार खिलाड़ी ने चिंता बढ़ा दी है. अफगानिस्तान के खिलाफ 26 फरवरी को लाहौर में खेले जा रहे मुकाबले के दौरान तेज गेंदबाज मार्क वुड को चोट लग गई. उनके पैर में चोट लगी है. इसकी वजह से उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. मार्क वुड ने बाहर जाने से पहले चार ओवर फेंके थे और इनमें 14 रन दिए थे. 

वुड को अफगानिस्तान की बैटिंग के दौरान आठवें ओवर में चोट लगी. इस ओवर में चार गेंद फेंकने के बाद वे लंगड़ाते हुए चलते दिखे. उनके बाएं पैर के घुटने में कुछ समस्या थी. इसकी वजह से वह पूरी लय में नहीं चल पा रहे थे. ऐसे में फिजियो को बुलाया गया. उनसे कुछ एक्सरसाइज कराने के बाद वुड ने बाकी बची हुई दो गेंद फेंकी. इस दौरान एक गेंद की रफ्तार 146 किलोमीटर प्रतिघंटे की रही. हालांकि आखिरी गेंद पर वह गिर गए और उनका घुटना पिच से टकराया. इसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए. हालांकि साफ नहीं हो पाया कि उन्हें कौनसी चोट लगी है और यह कितनी गंभीर है.

वुड के बाहर जाने के चलते इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर को अपने पार्ट टाइम स्पिनर्स के जरिए उनके कोटे के ओवर पूरे कराने होंगे. वुड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में 9.3 ओवर में 75 रन खर्च किए थे. उन्हें स्टीव स्मिथ के रूप में एक कामयाबी मिली थी.

वुड लगातार चोटों से परेशान

 

वुड लगातार चोटों से परेशान रहे हैं. इससे पहले टखने, बगल में खिंचाव, कोहनी और जांघ में चोट के चलते खेल से दूर रहे हैं. पिछले साल के आखिरी तीन महीनों में उन्हें जांघ व कोहनी में चोट के चलते खेल से दूर रहना पड़ा था. इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कार्स के साथ ही ऑलराउंडर जैकब बेथेल को भी गंवा चुकी है. इन दोनों की जगह टॉम बैंटन व रेहान अहमद को शामिल किया है.