'टीम इंडिया निर्दयी है ', टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले दिग्गज ने दुनियाभर की टीमों को दी चेतावनी, बोले- ये लोग विरोधियों को...

'टीम इंडिया निर्दयी है ', टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले दिग्गज ने दुनियाभर की टीमों को दी चेतावनी, बोले- ये लोग विरोधियों को...
Indian cricket team in frame

Highlights:

टीम इंडिया के मैनेजर रह चुके लालचंद राजपूत का कहना है कि यह भारतीय टीम काफी निर्मम है

विराट कोहली के पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन को लालचंद राजपूत ने सराहा

भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी ग्रुप मैच न्यूजीलैंड से खेलना है.

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है. उसने लगातार तीसरी बार इस इवेंट के अंतिम-चार में एंट्री ली है. भारत को 4 मार्च को सेमीफाइनल मैच दुबई में खेलना है. इससे पहले टीम इंडिया के मैनेजर रह चुके लालचंद राजपूत ने बाकी सभी टीमों को चेतावनी दी है. उनका कहना है कि यह भारतीय टीम काफी निर्मम है जो चैंपियंस ट्रॉफी जीत सकती है. राजपूत 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के मैनेजर थे. तब भारत को खिताब का दावेदार नहीं माना गया था लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में उसने ट्रॉफी अपने नाम की. राजपूत ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, ‘भारतीय टीम निर्मम नजर आ रही है. वह हर मैच में दबदबा बना कर जीत हासिल करना चाहती है. वह विरोधी टीम को मैच में वापसी करने का कोई मौका नहीं देना चाहते हैं. यह सही रवैया है. भारतीय टीम जिस तरह से खेल रही है उससे मुझे लगता है कि उसे आसानी से चैंपियंस ट्रॉफी जीतनी चाहिए.’

राजपूत अभी यूएई टीम के हेड कोच हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली को शतक लगाते हुए देखा. अब वे चाहते हैं कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी ऐसा ही करें. उन्होंने कहा, 'तो विराट ने शतक लगा दिया. सारे बॉक्स टिक हो गए. अब रोहित पर है कि वे शतक लगाए. भारतीय टीम को साफ संदेश है कि उन्हें विरोधियों को तबाह करना है. हमने हमेशा देखा है कि जब मंच बड़ा होता है तब भारत बेहतर खेल दिखाता है.'

टीम इंडिया को मिली एक नसीहत

 

इस अनुभवी कोच ने टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले एक नसीहत भी दी. उन्होंने कहा, 'देखिए, क्रिकेट में आप किसी को भी हल्के में नहीं ले सकते. हरेक मैच अहम होता है क्योंकि अगर आप एक-दो या कुछ ओवर्स को हल्के में लेते हैं तो उससे खेल बदल जाता है. इसलिए हमें हर समय अपना सबसे अच्छा क्रिकेट खेलना होगा. हम किसी भी समय ढीले नहीं पड़ सकते. भारत ने दोनों मैच आराम से जीते हैं. लेकिन क्रिकेट में हम कुछ कह नहीं सकते. हमें एक वक्त पर एक ही मैच को लेना होता है. न्यूजीलैंड बेहतर टीम है. उन्होंने भी दोनों मैच जीते हैं.'

कोहली के पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन को राजपूत ने सराहा और कहा, 'मुझे लगता है कि विराट ने एक जबरदस्त पारी खेली. उसने अपनी क्लास दिखाई. हम हमेशा किंग कोहली के बारे में सोचते हैं. मुझे लगता है कि उसने फिर से खुद को साबित किया. बड़ा मैच, बड़े मैच का टेंपरामेंट, बड़े मैच का खिलाड़ी.'