Champions Trophy 2025: इंग्‍लैंड की टीम में पाकिस्‍तानी खिलाड़ी के बेटे की अचानक हुई एंट्री, तेज गेंदबाज को किया रिप्‍लेस

Champions Trophy 2025:  इंग्‍लैंड की टीम में पाकिस्‍तानी खिलाड़ी के बेटे की अचानक हुई एंट्री, तेज गेंदबाज को किया रिप्‍लेस
ब्रायडन कार्स

Story Highlights:

ब्रायडन कार्स चैंपियन ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं.

वह बाएं पैर की अंगुली में चोट से जूझ रहे हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही इंग्‍लैंड की टीम को उस वक्‍त करारा झटका लगा, जब स्‍टार तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए.  धाकड़ तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स बाएं पैर की अंगुली में चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उनके बाहर होने पर मुहर लगा दी है. उन्‍हें शनिवार को लाहौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के ग्रुप बी के शुरुआती मैच के दौरान चोट लगी थी. उनकी जगह ऐन वक्‍त पर पाकिस्‍तान के पूर्व खिलाड़ी के बेटे को टीम में शामिल किया गया है.

कार्स के रिप्‍लेसमेंट के रूप में लेग स्पिनर रेह‍ान अहमद को चुना गया है और वह इस सप्ताह के आखिरी में पाकिस्तान में टीम से जुड़ेंगे. 20 साल के रेहान पाकिस्‍तान मूल के है और वह अपने इंटरनेशनल करियर में दूसरी बार पाकिस्‍तान में मैच खेल सकते हैं. इससे पहले उन्‍होंने 2022 में पाकिस्‍तान के खिलाफ कराची टेस्‍ट में इंग्‍लैंड के लिए इंटरनेशनल डेब्‍यू किया था.

पिता पाकिस्‍तान में खेले चुके हैं क्रिकेट

रेहान के पिता नईम अहमद पाकिस्‍तान में फास्‍ट  बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में पाकिस्‍तान में क्रिकेट खेल चुके हैं. इसके बाद वह साल 2001 में इंग्‍लैंड जाकर बस गए थे और वहां पर टेक्‍सी ड्राइवर के रूप में काम किया.


इंग्‍लैंड की टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए लड़ रही है. इस टूर्नामेंट में इंग्‍लैंड की शुरुआत हार के साथ हुई. ऑस्‍ट्रेलिया ने पांच विकेट से हरा दिया था. इस हार के बाद ग्रुप में इंग्लिश टीम तीसरे नंबर पर है. अब उसका सामना बुधवारन को अफगानिस्‍तान से होगा. एक और हार उसे टूर्नामेंट से बाहर कर देगी. इंग्‍लैंड की टीम अपना आखिरी ग्रुप मैच एक मार्च को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. अफगानिस्‍तान  के सामने इंग्लैंड की टीम में कार्स की जगह जैमी ओवेर्टन या फिर साकिब महमूद खेलते हुए नजर आ सकते हैं. 

चैंपियंस ट्रॉफी के बीच दिग्गज ऑलराउंडर ने किया संन्यास का ऐलान, इस टीम के खिलाफ खेलेगा आखिरी मैच, फिर इस रोल में आएगा नजर