चैंपियंस ट्रॉफी के बीच दिग्गज ऑलराउंडर ने किया संन्यास का ऐलान, इस टीम के खिलाफ खेलेगा आखिरी मैच, फिर इस रोल में आएगा नजर

चैंपियंस ट्रॉफी के बीच दिग्गज ऑलराउंडर ने किया संन्यास का ऐलान, इस टीम के खिलाफ खेलेगा आखिरी मैच, फिर इस रोल में आएगा नजर
इंग्लैंड की टीम के साथ मोईन अली

Highlights:

मोईन अली ने किया संन्यास का ऐलान

मोईन अली आखिरी बार खेलेंगे घरेलू क्रिकेट

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बीच इंग्लैंड के धाकड़ स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली ने अब घरेलू क्रिकेट से संन्यास का भी ऐलान कर दिया है. इसी साल सितंबर माह में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले मोईन अली आगामी द हंड्रेड टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे और टी20 ब्लास्ट में बर्मिंघम बियर्स के लिए कोच और प्लेयर के रोल पर आखिरी बार खेलते नजर आएंगे.जिससे साफ़ है कि मोईन अली अब आगामी टी20 ब्लास्ट के बाद क्रिकेट की कोचिंग में अपना सिक्का जमाना चाहते हैं. 

चार सीजन में की थी कप्तानी
मोईन अली ने द हंड्रेड के शुरुआती चार सीजन में बर्मिंघम फिनिक्स की कप्तानी की थी लेकिन अब वो 2025 सीजन में टीम के लिए नहीं खेलेंगे. टूर्नामेंट की आठों टीमों को सोमवार 23 फरवरी तक अपने-अपने रिटेन किए गए प्लेयर्स के नामों का ऐलान करना था. मोईन अली से पहले इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने भी इस साल द हंड्रेड से दूरी बना ली थी जिसके बाद ईसीबी ने एनओसी को लेकर अपनी गाइडलाइन कड़ी कर दी थी ताकि वो खिलाड़ियों को इंग्लिश समर में टूर्नामेंट में खेलने या न खेलने का चुनाव करने से रोक सके. 

मोईन अली के नाम हैं 68 टेस्ट, 138 वनडे और 92 टी20
मोईन अली ने इंग्लैंड के लिए 68 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 3094 रन बनाने के अलावा 204 विकेट भी लिए हैं. यहां तक कि उनके नाम 5 टेस्ट शतक भी दर्ज है. अली ने 138 वनडे भी खेले हैं जिनमें उनके बल्ले से 2355 रन निकले. वहीं 111 विकेट भी हासिल किए. इंग्लैंड के ऑलराउंडर ने 92 टी20 मैचों में 1229 रन बनाए हैं और 51 विकेट चटकाए हैं. 
 

ये भी पढ़ें :- 

भारत से हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल! हेड कोच आकिब जावेद समेत टीम के इन चार लोगों पर गाज, कप्तान मोहम्मद रिजवान को भी...

बड़ी खबर: चैंपियंस ट्रॉफी पर आतंकी हमले का डर, पूरा पाकिस्तान हाई अलर्ट पर, रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा