आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में पाकिस्तान टीम को तगड़ा झटका लगा. जिससे उसके सलामी बल्लेबाज फखर जमां फिट होने के बावजूद ओपनिंग में नहीं आ सके और पाकिस्तान का बैटिंग ऑर्डर पूरी तरह से बदल गया. जिससे उसके टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सके और 69 रन पर ही तीन बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. इस तरह पाकिस्तान की टीम जानिये आईसीसी के किस नियम के चलते 321 रनों के चेज में संकट में फंस गई थी.
फखर जमां के साथ क्या हुआ ?
दरअसल, न्यूजीलैंड के सामने पाकिस्तान कप्तान रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लेकिन पहले ओवर की दूसरे गेंद पर बाउंड्री लाइन तक दौड़ लगाकार गेंद रोकने के चक्कर में फखर जमां इंजर्ड हो गए और वह मैदान से बाहर चले गए थे. इसके बाद फखर थोड़ी देर बाद अंदर आए लेकिन फिर से बाहर गए. जिसके चलते उनको आईसीसी के नियम के तहत 25 मिनट का बैन झेलना पड़ा.
पाकिस्तान को बदलना पड़ा बैटिंग ऑर्डर
न्यूजीलैंड के सामने पाकिस्तान जब 321 रनों का चेज करने उतरा तो उसके सलामी बल्लेबाज फखर जमां ओपनिंग में नहीं आ सके. आईसीसी के नियमानुसार अगर कोई खिलाड़ी तय समय से अधिक फील्डिंग के दौरान मैदान से बाहर रहता है तो उसको बैटिंग के दौरान 20 से 25 मिनट तक का बैन झेलना पड़ता है. यहीं बैन पाकिस्तान को भारी पड़ा और उसका टॉप ऑर्डर जल्दी ढेर हो गया.
फखर जमां को किस नियम के चलते लगा बैन
फखर जमां बैन के चलते ओपनिंग में नहीं आ सके तो उनकी जगह साउद शकील को बाबर आजम के साथ ओपनिंग में आना पड़ा. शकील पहली बार वनडे क्रिकेट में ओपनिंग में आए तो 19 गेंद में छह रन ही बना सके. इसके बाद भी फखर का पेनल्टी टाइम नहीं पूरा हुआ तो पाकिस्तान कप्तान रिजवान को नंबर तीन पर आना पड़ा. रिजवान भी पहली बार वनडे में नंबर तीन पर आए तो वह 14 गेंद में तीन रन बनाकर चलते बने. नंबर-4 पर आने वाले फखर जमां ने 41 गेंद में चार चौके से 24 रन बनाए लेकिन टीम को संकट में छोड़कर चलते बने. जिससे पाकिस्तान के 69 पर तीन विकेट गिर गए थे और उनकी टीम पर हार का संकट मंडराने लगा था.
ये भी पढ़ें :-