IND vs PAK: पाकिस्‍तान ने दुबई पहुंचते ही चली बड़ी चाल, टीम इंडिया को हराने के लिए इस शख्‍स से मिलाया हाथ, हाईवोल्‍टेज मैच से पहले आई बड़ी अपडेट

IND vs PAK: पाकिस्‍तान ने दुबई पहुंचते ही चली बड़ी चाल, टीम इंडिया को हराने के लिए इस शख्‍स से मिलाया हाथ, हाईवोल्‍टेज मैच से पहले आई बड़ी अपडेट
मोहम्‍मद रिजवान

Story Highlights:

पाकिस्‍तान के लिए भारत के खिलाफ जीत जरूरी.

दुबई में भारत और पाकिस्‍तान के बीच खेला जाएगा मैच.

पाकिस्‍तान खेमे में पूर्व दिग्‍गज खिलाड़ी की एंट्री.

मोहम्‍मद रिजवान की अगुआई में पाकिस्‍तान टीम 23 फरवरी को भारत के खिलाफ करो या मरो मैच खेलने मैदान पर उतरेगी. दोनों के बीच दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हाईवोल्‍टेज मैच खेला जाएगा. इस मैच से पहले पाकिस्‍तान दुबई भी पहुंच गई है और दुबई पहुंचते ही पाकिस्‍तान ने बड़ी चाल चली. रिजवान की टीम को अगर इस टूर्नामेंट में अपनी उम्‍मीद को बचाए रखनी है तो भारत के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी. ऐसे में इस मैच से पहले दुबई में पहले ट्रेनिंग सेशन में पाकिस्‍तान का मास्‍टर प्‍लान सामने आ गया. भारत के खिलाफ रणजीति बनाने के लिए पाकिस्‍तान ने 68 साल के दिग्‍गज खिलाड़ी से हाथ मिलाया है.

दुबई में ट्रेनिंग सेशन में पूर्व पाकिस्‍तान क्रिकेटर मुदस्सर नजर दिखे.उन्‍होंने  प्‍लेयर्स से काफी लंबी बातचीत की. नजर सिर्फ पूर्व क्रिकेटर ही नहीं है. वह दुबई में स्‍थानीय परिस्थितियों से भी काफी परिचित हैं. उन्‍होंने दुबई में आईसीसी एकेडी के साथ काम किया है और यहां तक यूएई क्रिकेट टीम के कार्यकारी कोच भी काम कर चुके हैं. ऐसे में भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्‍तानी टीम ने उनसे मदद ली. 

ट्रेनिंग सेशन में पूर्व कोच


वह पाकिस्‍तानी टीम के कोच भी रह चुके है. टाइम्‍स ऑफ इंडिया के अनुसार उन्‍होंने ट्रेनिंग सेशन के दौरान प्‍लेयर्स से एक- एक करके बातचीत की. जिसमें ज्‍यादा बल्‍लेबाज भी शामिल थे. नजर ने पाकिस्‍तान के लिए 76 टेस्‍ट, 122 वनडे मैच खेले हैं. पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज  हारिस रऊफ को विश्‍वास है कि उनकी टीम भारत के खिलाफ जीत दर्ज करेगी. उन्‍होंने ट्रेनिंग सेशन के दौरान कहा- 

हमने दुबई में भारत को दो बार हराया है. हमारा टार्गेट तीसरी जीत दर्ज करने पर है और उस प्रदर्शन को दोहराने पर है. हमें भरोसा है और यह एक शानदार मैच होने वाला है. 

पाकिस्‍तान ने 19 फरवरी  को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का ओपनिंग मैच गंवा दिया था, मगर रऊफ का कहना है कि भारत के खिलाफ मैच से पहले उनकी टीम गलतियों को पहचान लेगी. उनका कहना है कि अतीत में क्‍या हुआ, वह अतीत की बात है. उनका अब फोकस भारत के मैच पर है. वह गलतियों को खोंजेंगे और कोशिश करेंगे वह फिर ना हो. 

ये भी पढ़ें: 

धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल से क्‍या 60 करोड़ रुपये की मांगी है एलिमनी ? परिवार ने अब तोड़ी चुप्‍पी