आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल से बाहर कर दिया. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने आईसीसी के हर एक इवेंट में भारत को फाइनल तक पहुंचाया और ऐसा करने वाले वह भारत के पहले कप्तान भी बन चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज करने के बाद रोहित शर्मा के भविष्य पर जब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर से सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ा बयान दिया.
गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा पर क्या कहा ?
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइन में जगह बनाने के बाद गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर कहा,
अब मैं क्या जवाब दूं इसका.अगर आपका कप्तान इस तरह के टेम्पो के साथ बैटिंग करता है तो उसके बारे में क्या कहे, वो जिस तरह की निडर अप्रोच के साथ बल्लेबाजी करते हैं. वह काबिले तारीफ है. आप रनों से आकलन करते हैं और हम इम्पैक्ट से आकलन करते हैं. ये एक फर्क है. अगर टीम का कप्तान किसी चीज के लिए सबसे पहले हाथ खड़ा करता है तो उससे बेहतर कोई भी चीज नहीं होती है.
गौतम गंभीर ने आगे टीम इंडिया के सिर्फ दुबई में खेलने वाले सवाल पर कहा,
भारत के दुबई में ही खेलने से कोई अनुचित लाभ नहीं है. ये मैदान हमारे लिए उतना ही न्यूट्रल है जितना कि अन्य देशों के लिए है. हमने अभी तक इस मैदान पर एक बार भी अभ्यास नहीं किया है. हमने आईसीसी अकादमी में ही अभ्यास किया है.
तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने उतरेगी टीम इंडिया
वहीं मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 264 रन बनाए थे. इसके बाद टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने 84 रन की पारी से ऑस्ट्रेलिया के समाने बेहतरीन जीत दिलाई. टीम इंडिया ने लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली. अब भारतीय टीम नौ मार्च को दुबई में ही फाइनल मुकाबला खेलेगी. भारत अभी तक दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुका है और अब तीसरी बार इस खिताब को हासिल करना चाहेगा. इस टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वनडे की कप्तानी भी छोड़ सकते हैं. जिससे शुभमन गिल भविष्य में टीम इंडिया के नए कप्तान बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-