भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई के मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को जीत मिल चुकी है. भारत इस जीत के साथ टूर्नामेंट के फाइनल में लगातार तीसरी बार पहुंच चुका है. इससे पहले भारतीय टीम ने साल 2013 और 2017 के फाइनल में पहुंची थी. लेकिन फाइनल से ठीक पहले टीम इंडिया को बेहद दुखद खबर मिली है. हार्दिक पंड्या को बीच मैच के दौरान चोट लग गई. ऐसे में वो फाइनल खेलेंगे या नहीं फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता.
हार्दिक पंड्या हुए चोटिल
भारत के लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज विराट कोहली रहे, जिन्होंने 98 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेलकर सुनिश्चित किया कि उनकी टीम 265 रनों का लक्ष्य हासिल कर सके। हालांकि, कोहली इस पारी में अकेले योद्धा नहीं थे, क्योंकि उन्हें रोहित शर्मा (28), श्रेयस अय्यर (45), अक्षर पटेल (27), केएल राहुल (42*) के साथ-साथ हार्दिक पंड्या (28) से भी शानदार समर्थन मिला। भारतीय बल्लेबाजों के जरिए दिया गया योगदान महत्वपूर्ण था, लेकिन सबसे धांसू प्रदर्शन हार्दिक पंड्या के बल्ले से आया, जिन्होंने मात्र 24 गेंदों पर 28 रन बनाए और उन्होंने 1 चौका और 3 छक्के लगाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को बैकफुट पर ला दिया।
हालांकि, बड़े शॉट लगाने से पहले, हार्दिक पंड्या 47वें ओवर में विकेटों के बीच दौड़ते समय केएल राहुल के कॉल के कारण चोटिल हो गए थे। हार्दिक पंड्या सिंगल लेना चाहते थे लेकिन तभी केएल राहुल ने उन्हें मना कर दिया. ऐसे में वापस दौड़ते समय उनकी एड़ी मुड़ गई और वो चोटिल हो गए. इसके बाद वो लंगड़ाते रहे. ऐसे में अब ये देखना होगा कि हार्दिक पंड्या की चोट सीरियस न हो.
रोहित शर्मा चारों पुरुष ICC टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले कप्तान बन गए हैं
ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (2023)
ODI विश्व कप (2023)
चैंपियंस ट्रॉफी नॉकआउट में IND बनाम AUS
44 रन से जीता, ढाका, 1998 क्वार्टर फाइनल
20 रन से जीता, नैरोबी, 2000 क्वार्टर फाइनल
4 विकेट से जीता, दुबई, 2025 SF
ICC ODI टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड
10 - सचिन तेंदुलकर
8 - ग्लेन मैक्ग्रा
8 - रोहित शर्मा
7 - विराट कोहली
ये भी पढ़ें:
रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल जीतते ही लगा बड़ा झटका, धाकड़ खिलाड़ी हुआ चोटिल