चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भारत के पहले मैच में उस वक्त हंगामा हो गया जब टीम इंडिया की प्लेइंग 11 सामने आई. भारत यहां बांग्लादेश के खिलाफ टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत कर रहा है. ऐसे में जैसे ही फैंस को ये पता चला कि अर्शदीप सिंह की जगह टीम इंडिया हर्षित राणा को चुना गया है तो फैंस चौंक गए. इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती को भी टीम में शामिल नहीं किया गया. ऐसे में अब भारतीय फैंस टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर पक्षपात का आरोप लगा रहे हैं.
बता दें कि हर्षित राणा की तुलना में अर्शदीप सिंह के पास ज्यादा अनुभव है. ऐसे में अर्शदीप को बेंच पर बिठाया गया और मोहम्मद शमी की प्लेइंग 11 के भीतर वापसी हुई. शमी को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में आराम दिया गया था.

टीम में हर्षित राणा के शामिल होने पर फूटा फैंस का गुस्सा
हर्षित राणा ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अपना डेब्यू किया था और उस दौरान उन्हें गौतम गंभीर का पूरा समर्थन था. हर्षित ने आईपीएल 2024 में भी खुद को साबित किया जब वो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे थे. चैंपियंस ट्रॉफी टीम का जब ऐलान किया गया था तब हर्षित राणा टीम का हिस्सा भी नहीं थे. लेकिन जसप्रीत बुमराह जैसे ही टूर्नामेंट से बाहर हुए हर्षित राणा रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम के भीतर शामिल हुए.
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान रवींद्र जडेजा को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया. इस दौरान वरुण चक्रवर्ती को जगह नहीं मिली. टॉस के पहले भी गौतम गंभीर और रोहित शर्मा को रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के साथ लंबी बातचीत करते देखा गया. अंत में जडेजा और अक्षर दोनों को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया और कुलदीप यादव तीसरे स्पिनर बने. लेकिन इस फैसले के बाद फैंस काफी ज्यादा गुस्से में आऐ गए. फैंस ने साफ कहा कि आप अर्शदीप सिंह को कैसे बाहर कर सकते थे. वो धांसू फॉर्म में थे. उनकी जगह आपने हर्षित राणा को खिलाकर गलत किया. इस दौरान फैंस ने गौतम गंभीर पर पक्षपात का आरोप लगाया और ये भी कहा कि केकेआर के चलते गंभीर ऐसा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: