चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत हो चुकी है और टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेल रही है. बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन ये फैसला कुछ समय के भीतर ही पूरी तरह गलत साबित हुआ. भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर वो कहर ढाया जिसने 39 के स्कोर पर आधी टीम को आउट कर दिया. बांग्लादेश की टीम का ये स्कोर पहले 10 ओवरों में था.
बांग्लादेश की टीम के नाम अब चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा दाग लग चुका है. बांग्लादेश की टीम अब पहली ऐसी टीम बन चुकी है जिसने पहले 10 ओवरों में सबसे ज्यादा विकेट गंवाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
पहले 10 ओवरों में सबसे ज्यादा विकेट गंवाने वाली टीम
बांग्लादेश- 6 विकेट 44 रन, साल 2002 में न्यूजीलैंड के खिलाफ
पाकिस्तान- 6 विकेट 27 रन, साल 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ
बांग्लादेश- 5 विकेट 26 रन, साल 2004 में वेस्टइंडीज के खिलाफ
बांग्लादेश- 5 विकेट 39 रन, साल 2025 में भारत के खिलाफ (पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट गंवाए)
मैच की बात करें तो मोहम्मद शमी ने चोट के बाद धांसू वापसी की और बांग्लादेश के ओपनर सौम्य सरकार को पहले ही ओवर में 0 पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद हर्षित राणा ने बांग्लादेश के कप्तान शांतो को चलता किया. 2 ओवरों में टीम के 2 विकेट गिर चुके थे.
मेहदी हसन मिराज और तंजिद हसन अब क्रीज पर आए. लेकिन मिराज शुभमन गिल के हाथों कैच आउट हो गए. इसके बाद रोहित शर्मा पावरप्ले के भीतर ही स्पिनर्स को ले आए. अक्षर पटेल अटैक में आए और उन्होंने 2 विकेट लेकर कमाल कर दिया. हालांकि वो अपने शतक से चूक गए. खबर लिखने तक बांग्लादेश ने 32 ओवरों में 5 विकेट गंवा 115 रन बना लिए थे.
ये भी पढ़ें: