टीम इंडिया के पूर्व पेसर अतुल वासन ने टीम इंडिया और गौतम गंभीर को लेकर बड़ा बयान दिया है. एएनआई से खास बातचीत में अतुल वासन ने गंभीर पर बड़े आरोप लगाए और कहा कि वनडे फॉर्मेट में बार बार पंत की जगह पर केएल राहुल को खिलाया जा रहा है. बता दें कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगा. राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में अच्छी बैटिंग की थी लेकिन विकेटकीपिंग में वो ज्यादा खास नहीं कर पाए थे. ऐसे में वासन ने गौतम गंभीर के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं.
गंभीर अपनी टीम बना रहे हैं
वासन ने कहा कि अगर आप ऋषभ पंत को लंबे समय तक इस फॉर्मेट में बेंच पर बिठाए रखेंगे तो इससे उनके आत्मविश्वास को ठेस पहुंचेगी. ऐसे में ये खिलाड़ी हीरो से जीरो बन सकता है. वासन ने आगे कहा कि विरोधी टीमें पंत से डरती हैं और मुझे लगता है कि उन्हें प्लेइंग 11 का हिस्सा होना चाहिए.
वासन ने आगे कहा कि, आपने बांग्लादेश के खिलाफ स्कोरबोर्ड पर 228 रन खा लिए. और ऐसा तब हुआ जब 35 के स्कोर पर आप आधी टीम आउट कर चुके थे. अगर आप इसी तरह करते रहे तो बड़ी टीमें आपको खा जाएंगी. गौतम गंभीर अपनी टीम बना रहे हैं. मैं उनसे काफी ज्यादा खफा हूं कि वो पंत को क्यों नहीं खिला रहे हैं. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि क्या हो रहा है. पंत एक शानदार खिलाड़ी हैं और उनसे दूसरी टीमें डरती हैं. उन्हें पता है कि ये खिलाड़ी अकेले दम पर मैच जीता सकता है.
वासन ने केएल राहुल को लेकर भी बात की और कहा कि राहुल एक महान खिलाड़ी हैं. लेकिन पता नहीं लोगों को उनमें क्या दिखता है कि वो तीनों फॉर्मेट खेल रहे हैं. इस तरह आप खिलाड़ी को खराब करते हो. अगर आप एक अच्छे खिलाड़ी को इस स्थिति में रखते हैं और अगर वो सोचने लगता है कि वो खेलेगा या नहीं तो वो हीरो से जीरो बन सकता है.
बता दें कि केएल राहुल वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भी विकेटकीपर के तौर पर भारत की पहली पसंद थे. राहुल ने 452 रन ठोके थे और इस दौरान उनकी औसत 49.77 की थी. राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में कमाल किया था. राहुल ने गिल के साथ मिलकर कमाल की पारी खेली और टीम को जीत दिला दी. राहुल ने 47 गेंदों पर 41 रन ठोके.
ये भी पढ़ें: