आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के दौरान मैदान के अंदर खिलाड़ियों के बीच भी काफी गहमा गहमी देखने को मिलती रहती है. पाकिस्तान के कप्तान रिजवान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया तो जब वह मैदान में बैटिंग करने आए तो भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा के साथ पंगा हो गया. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के चहेते तेज गेंदबाज हर्षित राणा के गेंद पर शॉट खेलने के बाद रिजवान जब भाग रहे थे तो इन दोनों खिलाड़ियों के कंधे टकरा गए. जिस पर हर्षित राणा कुछ कहते नजर आए तो इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
हर्षित राणा और रिजवान के टकराए कंधे
दरअसल, पाकिस्तान के सामने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षित राणा जब मिडिल ओवर्स में गेंदबाजी कर रहे थे. तभी हर्षित की एक गेंद पर शॉट खेलने के बाद जब वह सिंगल के लिए भाग रहे थे तो उनका कंधा हर्षित राणा से टकरा गया और दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को घूरने लगे. इसके बाद हर्षित राणा कुछ कहते नजर भी आए. इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया के जरिये सामने आया तो फैंस काफी मजे भी ले रहे हैं.
पाकिस्तान को भारत ने खुलकर खेलने नहीं दिया
वहीं मैच की बात करें तो पाकिस्तान के शुरुआत सही नहीं रही थी. बाबर आजम (23) और इमाम उल हक़ (10) सस्ते में चलते बने थे. जिससे पाकिस्तान के 47 रन पर दो विकेट गिर चुके थे. इसके बाद रिजवान और शकील के बीच तीसरे विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी हुई. लेकिन जैसे ही रिजवान 46 रन बनाकर चलते बने, इसके बाद विकेटों की झड़ी सी लग गई. जिससे पाकिस्तान टीम ने 47 ओवर में आठ विकेट पर खबर लिखे जाने तक 222 रन बना लिए थे.
ये भी पढ़ें :-