पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के ओपनिंग मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को चौंका दिया. न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स ने वो कैच लिया जो शायद टूर्नामेंट का सबसे बेस्ट कैच बन सकता है. इस कैच ने मोहम्मद रिजवान को तो पूरी तरह हिलाकर रख दिया, वहीं पाकिस्तानी फैंस भी खुद की आंखों पर यकीन नहीं कर पाए. पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान पारी को आगे बढ़ा रहे थे. ऐसे में उन्होंने विलियम ओ रोर्के की गेंद पर तेजी से कट खेलना का सोचा लेकिन तभी डीप पाइंट पर फिलिप्स ने एक हाथ से सुपरमैन अंदाज में कैच ले लिया.
फिलिप्स का हैरतअंगेज कैच
ग्लेन फिलिप्स ने जिस तरह से ये कैच लिया, इस तरह का कैच क्रिकेट के मैदान पर बेहद कम बार देखने को मिलता है. फिलिप्स ने अपनी कमाल की फिटनेस साबित की. ऐसे में इस कैच के बाद पाकिस्तानी फैंस भी जश्न मनाने लगे. ग्लेन फिलिप्स एक विकेटकीपर हैं और उन्होंने मैच में पहले भी ऐसे कई कैच लिए हैं. फिलिप्स के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है है.
रिजवान की पारी की बात करें तो इस बल्लेबाज ने 14 गेंदों पर 3 रन बनाए. पहले ही मैच में कप्तान फेल रहे.
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में, न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने के बाद 50 ओवरों में 320/5 का मजबूत स्कोर बनाया. विल यंग ने 113 गेंदों पर 107 रनों की शानदार पारी खेली और डेवोन कॉनवे (10) और केन विलियमसन (1) के जल्दी आउट होने के बाद पारी को संभाला. टॉम लैथम ने नाबाद 118 रनों की अहम भूमिका निभाई.
पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण को न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को रोकने में संघर्ष करना पड़ा, जिसमें रऊफ सबसे महंगे रहे. नसीम शाह ने 2/63 के आंकड़े के साथ गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जबकि अबरार अहमद ने 1/47 का योगदान दिया. वहीं शाहीन अफरीदी विकेट से चूक गए और अपने 10 ओवरों में 68 रन दिए. पाकिस्तान की टीम के लिए ये मुकाबला जीतना बेहद अहम है क्योंकि टीम भारत और न्यूजीलैंड के साथ एक ही ग्रुप में है. ऐसे में जो टीम जीतेगी उसे फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें: