मोहम्‍मद शमी के रोजा ना रखने पर बवाल काटने वालों को हरभजन सिंह का करारा जवाब, बोले- आप घर पर बैठे हैं, मगर...

मोहम्‍मद शमी के रोजा ना रखने पर बवाल काटने वालों को हरभजन सिंह का करारा जवाब, बोले- आप घर पर बैठे हैं, मगर...
हरभजन सिंह ने मोहम्‍मद शमी का बचाव किया.

Story Highlights:

हरभजन सिंह ने मोहम्‍मद शमी का सपोर्ट किया.

शमी के रोजा ना रखने पर मचा था बवाल.

भारत के स्‍टार तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी इस वक्‍त चैंपियंस ट्रॉफी में बिजी हैं और भारत को चैंपियन बनाने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं. इसी बीच उनके रोजा ना रखने पर बवाल मच गया है. दरअसल ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में वह एनर्जी ड्रिंक पीते हुए नजर आए थे, जिसके बाद उनके रोजा ना रखने पर विवाद छिड़ गया. बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवनी ने भी शमी की आलोचना की थी और उन्‍हें मुजरिम बताया था. शमी के रोजा ना रखने पर बवाल काटने वालों को अब पूर्व भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह ने करारा जवाब दिया है.

इंडिया टुडे से बातचीत में हरभजन सिंह ने कहा कि खेल और धर्म को अलग अलग रखा जाना चाहिए. उन्‍होंने कहा- 

मुझे लगता है कि मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि यह मेरा निजी विचार है कि मैं गलत या सही हो सकता हूं. खेलों को अलग तरह से देखा जाना चाहिए. जो लोग मानते हैं कि धर्म यह भूमिका या वह भूमिका निभा रहा है, मुझे लगता है कि आपको अपनी दिनचर्या का पालन करना चाहिए, जो आप अपने धर्म के अनुसार करते हैं, मगर लोग उम्मीद करते हैं कि शमी यह करेंगे या रोहित शर्मा यह करेंगे या कोई भी एक निश्चित अवधि के दौरान यह या वह करेगा यह सही नहीं है.

शमी का बचाव करते हुए हरभजन सिंह ने कहा- 

आप ऐसा इसलिए कर रहे होंगे क्योंकि आप घर पर बैठे हैं या अपना रोजमर्रा के काम कर रहे हैं, लेकिन जब आप एक खिलाड़ी के रूप में खेल रहे होते हैं, अगर आप खुद को हाइड्रेटेड नहीं रखते हैं तो आप गिर सकते हैं और निश्चित रूप से जिस तरह की गर्मी में वे खेल रहे हैं, मुझे लगता है कि उन्हें पानी पीने की जरूरत है. वे खेल के दौरान बिना कुछ खाए-पिए नहीं रह सकते.


शमी के बचपन के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने भी उनका बचाव करते हुए कहा कि शमी ने जो किया था, वह सही थी. उन्‍होंने इसके साथ ही कहा था कि इन सब बातों पर ध्‍यान देने  की जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें :- 

वर्ल्‍ड कप विनर ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले वनडे को बताया सबसे खराब फॉर्मेट, 'समय से पहले' रिटायरमेंट पर भी दिया बड़ा बयान