रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले मिली मिलियन डॉलर की सलाह, दिग्‍गज गेंदबाज ने कहा- ये लाइफलाइन है, अगर...

रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले मिली मिलियन डॉलर की सलाह, दिग्‍गज गेंदबाज ने कहा- ये लाइफलाइन है, अगर...
भारत के नेट्स सेशन के दौरान रोहित शर्मा

Highlights:

हरभजन सिंह ने टीम इंडिया को ओवरकॉन्फिडेंस में ना आने की सलाह दी.

हरभजन का कहना है कि भारत का पलड़ा भारी है.

रोहित शर्मा की नजर अपनी कप्‍तानी में भारत को दूसरी बार आईसीसी ट्रॉफी जिताने पर है. टी20 वर्ल्‍ड कप के बाद अब उनकी नजर चैंपियंस ट्रॉफी पर है. रोहित की कप्‍तानी में भारतीय टीम 9 मार्च को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी. दोनों के बीच हाईवोल्‍टेज टक्‍कर दुबई में होगी, जिसका काउंटडाउन शुरू हो गया है.

इस फाइनल से पहले भारतीय कप्‍तान को मिलियन डॉलर की सलाह मिली है. पूर्व भारतीय दिग्‍गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने कप्‍तानी को लेकर कहा कि फाइनल में रोहित का लक काम करेगा. आज तक से खास बातचीत में हरभजन ने कहा- 

इसके कोई दो राय नहीं है. जब आप एक बड़ी टीम के कप्‍तान होते हैं और पता है कि वर्ल्‍ड कप जीतने से आपका कितना बड़ा नाम हो सकता है. रोहित शर्मा ये बात अच्‍छे से  जानते हैं कि अगर वह टीम को ये ट्रॉफी जिताने में कामयाब हो जाते हैं, यहां यही गिना जाता है कि एमएस धोनी ने कप जिता दिया, कपिल देव ने कप जिता दिया. इंडिया ने कप जीत लिया. ये बहुत लंबे समय तक चीजें याद रखी जाती है.रोहित शर्मा भी चाहेंगे कि उस लिस्‍ट में उनका भी नाम हमेशा के लिए गूंजता रहे.

 

आपने हाल में टी20 वर्ल्‍ड कप जीता है.उसके बाद अगर ये जीत जाते हो तो ये तो सोने पर सुहागा है.तो यह प्‍लेयर्स के लिए भी लाइफलाइन बन जाती है कि आगे दो साल है, अगर मेहनत करते हैं, अपने आप को फिट रखें तो 2027 का वर्ल्‍ड कप भी आ रहा है तो चीजें हर तरीके से देखी जाती है. फिर सब लोग उस तरीके से देखते हैं कि रोहित का लक भी बहुत अच्‍छा है. आईपीएल में काफी ट्रॉफी जीती है. यहां पर भी इनका लक इन्‍हें फेवर करेगा.

हरभजन सिंह ने फाइनल से पहले टीम इंडिया  को सलाह देते हुए कहा कि वह ओवरकॉन्फिडेंस में ना आए, बस खुद पर यकीन रखकर खेले. उन्‍होंने कहा कि टीम का पलड़ा काफी भारी है, क्‍योंकि उन्‍होंने यहां पर काफी मैच खेले हैं. इस मैच में चेज करना मुश्किल होगा.

ये भी पढ़ें :- 

'यह बकवास है', पाकिस्‍तानी टीम की दुर्दशा पर सुनील गावस्‍कर की बात सुन पूर्व पाकिस्‍तानी हेड कोच को लगी मिर्ची, कभी PCB से तंग आकर दिया था इस्‍तीफा

'क्या वह BCCI में हैं, खेल में उनकी क्या उपलब्धियां हैं?', रोहित शर्मा को 'मोटा' कहने वाली कांग्रेस प्रवक्‍ता को हरभजन सिंह ने लगाई फटकार , बोले- उस महिला से...

शुभमन गिल को आंख दिखाने वाले पाकिस्‍तानी गेंदबाज को विराट कोहली ने मैच के बाद क्‍या कहा? अबरार अहमद ने खुद किया खुलासा