पाकिस्तानी टीम की खराब हालत पर भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर की बात सुनकर पाकिस्तान टीम के पूर्व हेड कोच जेसन गिलेस्पी को मिर्ची लग गई और उन्होंने गावस्कर के कमेंट का बकवास बताया है. पाकिस्तान टीम चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. उसे ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड और फिर भारत के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. जबकि बांग्लादेश के खिलाफ उसका आखिरी ग्रुप मैच बारिश की भेंट चढ़ गया है. मेजबान होने के नाते भी पाकिस्तानी टीम घरेलू कंडिशन का फायदा नहीं उठा पाई और इस टूर्नामेंट से एक भी मैच जीते बिना बाहर हो गई. जिसके बाद दिग्गज भारतीय बल्लेबाज गावस्कर ने कहा था कि भारत की कोई भी बी या सी टीम पाकिस्तान को हरा सकती है. उनका यही कमेट गिलेस्पी को पसंद नहीं आया और उन्होंनें इस बयान को बकवास बताया.
इंडिया टुडे से बातचीत में गावस्कर ने कहा-
भारत की कोई बी टीम भी पाकिस्तान की सबसे मजबूत टीम को हरा सकती है. सी टीम पर मुझे थोड़ा संदेह है, लेकिन बी टीम ऐसा कर सकती है.
अब उनके इसी कमेंट पर कभी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से तंग आकर पाकिस्तान हेड कोच पद से इस्तीफा देने वाले गिलेस्पी ने रिएक्ट किया है. उन्होंनेक कहा-
मैंने सुनील गावस्कर का वो कमेंट देखा, जिसमें उन्होंने कहा है कि इंडिया की बी या सी टीम भी पाकिस्तान की टॉप टीम को हरा सकती है. यह बकवास है. पूरी तरह से बकवास है. अगर पाकिस्तान सही खिलाड़ियों को चुनता है और उन्हें चमकने, सीखने और अपने खेल को सुधार करने का समय देता है तो वे किसी को भी हरा सकते हैं. मुझे इस बारे में कोई संदेह नहीं है.
वे टैलेंटेड हैं. आपको बस सही तरह की प्रतिभा चुननी है. आपको उनका समर्थन करना होगा और उनके साथ धैर्य रखना होगा. मेरी राय मे पाकिस्तान क्रिकेट में बहुत ज्यादा उतावलापन है.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने कहा-
एक बोर्ड के रूप में यदि पीसीबी बदलाव चाहता है और सही रिजल्ट पाना चाहता है, तो उन्हें सही लोगों, सही चयन पैनल की जरूरत है और खिलाड़ियों को अपना काम करने के लिए समय देना होगा. यदि आप एक नया कोच नियुक्त कर रहे हैं, तो उसे कुछ मतलब का करने का मौका दें, उसे समय दें. वरना परिणाम वही रहेंगे.
गिलेस्पी ने पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से तंग आकर रेड-बॉल फॉर्मेट में पाकिस्तान के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने अहम फैसलों में उन्हें शामिल ना करने को लेकर भी नाराजगी जताई थी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि टीम सेलेक्शन में उनका इनपुट नहीं लिया जाता था और कई दफा तो टीम चुनने के बाद उन्हें खबर दी जाती थी.
ये भी पढ़ें :-