भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में अबरार अहमद शुभमन गिल को आंख दिखाने के कारण काफी चर्चा में रहे. पाकिस्तानी स्पिनर अबरार अहमद ने भारतीय उपकप्तान शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड करके आंख दिखाकर मैदान से बाहर जाने का इशारा किया था. हालांकि इसके बाद कोहली ने शानदार शतक लगाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी थी. हालांकि अबरार अहमद ने इसके बाद खुलेआम माफी मांगी. उनका कहना है कि ये उनका स्टाइल है, लेकिन इसके बावजूद किस को ठेस पहुंची तो वह इसके लिए माफी मांगते हैं.
अबरार अहमद ने टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट से बातचीत में खुलाया किया कि मैच के बाद कोहली ने उनसे दो शब्द क्या कहे थे. अबरार अहमद ने खुलासा किया कि मैच के बाद कोहली ने उनसे कहा कि 'अच्छी गेंदबाजी की', जिससे उनका दिन बन गया. युवा ऑफ स्पिनर ने उनकी फिटनेस और विकेटों के बीच दौड़ने की भी तारीफ की. अबरार अहमद ने कोहली से हुई बातचीत को लेकर खुलासा किया कि-
उन्होंने मैच के बाद कहा कि 'अच्छी गेंदबाजी की' और इससे मेरा दिन बन गया. "मैं कोहली को आइडियल मानता हुआ बड़ा हुआ हूं और अंडर-19 खिलाड़ियों से कहता था कि एक दिन मैं उन्हें गेंदबाजी करूंगा. कोहली की फिटनेस बेहतरीन है. जिस तरह से वह विकेटों के बीच दौड़ते हैं, वह देखने लायक है और यही बात उन्हें एक अनोखा क्रिकेटर बनाती है.
मुकाबले में कोहली ने अबरार अहमद की 30 गेंदों का सामना किया था, जिसमें 16 रन बनाए. इस मुकाबले में कोहली के बल्ले से नॉटआउट 100 रन निकले थे. वह आखिर तक क्रीज पर टिके रहे और उनकी पारी के दम पर भारत ने पाकिस्तान के दिए 242 रन के टार्गेट को 45 गेंद पहले चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. शुभमन गिल ने 52 गेंदों में 46 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें :-