'क्या वह BCCI में हैं, खेल में उनकी क्या उपलब्धियां हैं?', रोहित शर्मा को 'मोटा' कहने वाली कांग्रेस प्रवक्‍ता को हरभजन सिंह ने लगाई फटकार , बोले- उस महिला से...

'क्या वह BCCI में हैं, खेल में उनकी क्या उपलब्धियां हैं?', रोहित शर्मा को 'मोटा' कहने वाली कांग्रेस प्रवक्‍ता को हरभजन सिंह ने लगाई फटकार , बोले- उस महिला से...
हरभजन सिंह, रोहित शर्मा और कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद

Highlights:

शमा मोहम्‍मद ने रोहित शर्मा की फिटनेस पर सवाल खड़े किए थे.

शमा मोहम्‍मद ने रोहित को वजन कम करने की सलाह तक दे डाली थी.

पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा का सपोर्ट करते हुए उनकी फिटनेस पर उंगली उठाने वाली कांग्रेस प्रवक्‍ता शमा मोहम्‍मद  की फटकार लगाई है. बीते दिनों शमा मोहम्‍मद ने रोहित को  मोटा बताते हुए उन्‍हें वजन कम करने की सलाह दी थी. रोहित को प्रभावहीन कप्‍तान भी बताया था. जिस पर विवाद खड़ा हो गया. रोहित के सपोर्ट के कई दिग्‍गज उतरे. अब हरभजन ने शमा मोहम्‍मद की फटकार लगाते हुए कहा कि लोगों के लिए किसी पर उंगली उठाना आसान है, लेकिन लोगों को अपने देश के लिए खेलने के दबाव को समझने की जरूरत है. 

इंडिया टुडे से बातचीत में हरभजन सिंह ने कहा-

ऐसे लोग होंगे जो उनकी फिटनेस, कप्तानी स्किल्‍स के बारे में बात करते रहेंगे, लेकिन मैंने उस महिला से एक बहुत ही आसान सवाल पूछा, जिन्‍होंने रोहित शर्मा की फिटनेस के बारे में यह कमेंट किया, क्या वह बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) का हिस्सा है या किसी अन्य संगठन का, जहां वह नियमों और फिटनेस को समझती हो. जब खेल की बात आती है तो उनकी अपनी उपलब्धियां क्या हैं? इसलिए किसी की ओर उंगली उठाना बहुत आसान है, लेकिन साथ ही अंगूठा आपकी तरफ होता है.इसलिए बस खुद को भी देखें.

लोगों के लिए यह समझना बहुत मुश्किल है कि भारत के लिए खेलना कैसा होता है और एक खिलाड़ी किस तरह के दबाव से गुजरता है. यह सिर्फ़ वही खिलाड़ी जानता है. उन पर टीम को आगे ले जाने की जिम्‍मेदारी है, मगर उन्हें एक खिलाड़ी के तौर पर भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा. रोहित शर्मा बहुत मेहनती खिलाड़ी हैं. वे एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आगे बढ़कर लीडरशिप करते हैं, जो हमेशा टीम के हित को अपने से ज़्यादा प्रायोरिटी देते हैं. उनके जैसा लीडर और उनके जैसा खिलाड़ी होना अच्छा है. 


रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया 9 मार्च को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी. रोहित की नजर बतौर कप्‍तान दूसरी आईसीसी ट्रॉफी जीतने पर है.

ये भी पढ़ें :- 

शुभमन गिल को आंख दिखाने वाले पाकिस्‍तानी गेंदबाज को विराट कोहली ने मैच के बाद क्‍या कहा? अबरार अहमद ने खुद किया खुलासा

भारत-पाकिस्तान मैच और कोहली के शतक जड़ने वाली पिच पर चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल, खतरे में न्यूजीलैंड तो टीम इंडिया को राहत, जानें क्यों ?

'रोहित शर्मा कप्तान है भूल जाओ', गौतम गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले कप्तान के साथ रिलेशनशिप पर तोड़ी चुप्पी, कहा - उनके साथ मेरी...