'हारिस रऊफ नहीं खेल पाएंगे चैंपियंस ट्रॉफी...', मोहम्मद आमिर ने बढ़ा दी पाकिस्तान की चिंता, बोले- मूर्खता होगी अगर...

'हारिस रऊफ नहीं खेल पाएंगे चैंपियंस ट्रॉफी...', मोहम्मद आमिर ने बढ़ा दी पाकिस्तान की चिंता, बोले- मूर्खता होगी अगर...
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ

Highlights:

पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बल्लेबाज साईम अयूब को चोट की वजह गंवा चुका है.

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी को पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच से होगा.

हारिस रऊफ को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोट लगी थी.

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हारिस रऊफ के खेलने पर संदेह जताया है. उनका कहना है कि इस तेज गेंदबाज की चोट गंभीर हो सकती है और उन्हें ठीक होने में लंबा वक्त लग सकता है. हारिस रऊफ को त्रिकोणीय सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में चोट लगी थी. इसके चलते उन्हें बॉलिंग बीच में छोड़कर जाना पड़ा था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कहा गया था कि उनकी बगल में खिंचाव है. हालांकि उसका कहना था कि चोट गहरी नहीं है और रऊफ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट हो जाएंगे. मगर यह तेज गेंदबाज चोट के बाद से त्रिकोणीय सीरीज में कोई मुकाबला नहीं खेला.

आमिर का कहना है कि अगर रऊफ बगल में खिंचाव से परेशान हैं तो उनकी रिकवरी में छह सप्ताह लग सकते हैं. इसका मतलब होगा कि वह चैंपियंस ट्रॉफी मिस कर सकते हैं. आमिर ने GeoSuper.tv से बात करते हुए कहा, 'अगर हारिस रऊफ को साइड स्ट्रेन है तो वह छह सप्ताह से पहले रिकवर नहीं कर सकते. अगर केवल सूजन है तो अलग बात है. अगर ग्रेड वन या टू का साइड स्ट्रेन है तब कुछ भी हो छह सप्ताह लगने वाले हैं और इसके बाद रिहैब शुरू होगा. मुझे दो साल पहले पाकिस्तान सुपर लीग में यह चोट लगी थी. अगर ग्रेड वन या टू लेवल का साइड स्ट्रेन है तो मुझे नहीं लगता कि वह चैंपियंस ट्रॉफी खेल सकता है. मुझे लगता है कि मूर्खता होगी अगर तीन मैचों के लिए उसके करियर को दांव पर लगाया गया क्योंकि वह अपना 100 फीसदी नहीं दे पाएगा.'

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं ये सितारे

 

पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बल्लेबाज साईम अयूब को चोट की वजह गंवा चुका है. वहीं बाकी टीमों को भी इस टूर्नामेंट में अपने कई अहम खिलाड़ियों के बिना उतरना पड़ रहा है. भारतीय टीम से जसप्रीत बुमराह, साउथ अफ्रीका से एनरिक नॉर्किया, ऑस्ट्रेलिया से पैट कमिंस, जॉश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क बाहर हैं. स्टार्क के अलावा बाकी खिलाड़ी चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं है. बाकी खिलाड़ियों में जैकब बैथेल (इंग्लैंड), बेन सीयर्स (न्यूजीलैंड) भी चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हैं. 

पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड

 

मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमां, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी.