पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी के हाईवोल्टेज मैच से पहले भारत को खुलेआम चुनौती दी है और कहा कि पाकिस्तान तीसरी बार हराने के लिए तैयार है. भारत के खिलाफ यह मुकाबला पाकिस्तान के लिए करो या मरो मैच है. एक हार पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट से बाहर कर देगी. इस मुकाबले में टीम इंडिया का पलड़ा काफी भारी है. इसके बावजूद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने रोहित शर्मा एंड कंपनी को खुलेआम चुनौती दी है.
भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई में मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच के लिए पाकिस्तान की टीम दुबई भी पहुंच गई है. टीम के ट्रेनिंग सेशन से पहले रऊफ ने टीम इंडिया को चुनौती दी. उन्होंने कहा-
दुबई में हम दो बार टीम इंडिया को हरा चुके हैं. अब हमारा टार्गेट इसे तीन करने और उस प्रदर्शन को दोहराने पर है. हमें भरोसा है और यह एक शानदार मैच होगा.
भारत और पाकिस्तान का हेड टू हेड रिकॉर्ड
पाकिस्तान का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है, मगर दुबई में पिछली दो जंग पाकिस्तान ने जीती है. हालांकि वो दोनों मैच टी20 फॉर्मेट में खेले गए थे. पाकिस्तान को पहली जीत टी20 वर्ल्ड कप 2021 मे 10 विकेट से मिली थी, मगर दुबई में भारत पर दूसरी जीत एशिया कप 2022 में मिली थी.
यूएई में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 28 मैच खेले गए हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 19 मैच जीते, जबकि भारत को 9 मैच में जीत मिली. हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में भारत का पलड़ा काफी भारी है. बांग्लादेश को छह विकेट से हराकर टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज किया. सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी को सिर्फ एक जीत की जरूरत है. वहीं पाकिस्तान को अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों 60 रन से हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें: