बांग्लादेश के सामने तीन विकेट लेने के बाद हर्षित राणा ने जसप्रीत बुमराह का क्यों लिया नाम? मैच के बाद किया बड़ा खुलासा

बांग्लादेश के सामने तीन विकेट लेने के बाद हर्षित राणा ने जसप्रीत बुमराह का क्यों लिया नाम? मैच के बाद किया बड़ा खुलासा
नजमुल हुसैन शांतो के विकेट का जश्‍न मनाते हर्षित राणा

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का जीत से आगाज

टीम इंडिया के हर्षित राणा ने झटके तीन विकेट

हर्षित राणा ने जसप्रीत बुमराह का लिया नाम

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को आसानी से छह विकेट से हराया. भारत के लिए इस मैच में मोहम्मद शमी ने जहां पांच विकेट हॉल लिया. वहीं पहली बार टीम इंडिया के लिए आईसीसी के इवेंट में गेंदबाजी करने वाले हर्षित राणा ने भी तीन विकेट झटके. जिससे बांग्लादेश की टीम बड़ा टोटल नहीं बना सकी और उसे अंत में हार मिली. अब बांग्लादेश के सामने धांसू गेंदबाजी करने के बाद हर्षित राणा ने जसप्रीत बुमराह का नाम लेकर बड़ा बयान दिया. 

हर्षित राणा ने क्या कहा ?


बांग्लादेश के सामने हर्षित राणा ने 7.4 ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट झटके. भारत की जीत के बाद उन्होंने जसप्रीत बुमराह का नाम लेते हुए कहा, 

मुझे जस्सी भाई (जसप्रीत बुमराह) के साथ गेंदबाजी करके काफी फायदा मिला. उनके पास काफी अनुभव है और वह हमेशा मेरा मार्गदर्शन करते हैं. हम ऑस्ट्रेलिया में ही अलग-अलग फॉर्मेट के बारे में बात करते रहे. मुझे इससे काफी फायदा मिला और मैंने उनसे कंसिस्टेंसी सीखी. 


हर्षित राणा ने आगे कहा, 

मैंने जस्सी भाई से काफी कुछ सीखा और उन्होंने मेरी लाइन एंड लेंथ पर काफी काम करवाया है. कप्तान और कोच से भी काफी सपोर्ट मिला, जिसकी वजह से मैं खेल रहा हूं. मुझे शुरुआत में मौके नहीं मिले लेकिन मैंने इंतजार किया और अभ्यास में हमेशा अपना शतप्रतिशत देता था. 

भारत और पाकिस्तान के बीच होगा मुकाबला 


बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद टीम इंडिया अब अपना अगला मुकाबला पाकिस्तान के सामने दुबई के मैदान में खेलने उतरेगी. दुबई के मैदान में भारत और पाकिस्तान का महामुकबला होगा. जिसमें शायद रोहित शर्मा टीम इंडिया की मैच विनिंग प्लेइंग इलेवन  में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे. राणा की वजह से अर्शदीप सिंह को बेंच पर बैठना पड़ा. 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs PAK: रोहित शर्मा, विराट कोहली से लेकर बाबर आजम, भारत-पाकिस्‍तान मैच में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले एक्टिव बल्‍लेबाज

IND vs PAK: रोहित शर्मा, विराट कोहली से लेकर बाबर आजम, भारत-पाकिस्‍तान मैच में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले एक्टिव बल्‍लेबाज