भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने बीसीसीआई को झाड़ लगाई है. भज्जी ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि बोर्ड ने अभी तक करुण नायर को वापस टीम इंडिया में मौका नहीं दिया है. 33 साल का ये बल्लेबाज बेहतरीन फॉर्म में है और विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहा है. इस बल्लेबाज ने 6 पारी में अब तक 664 रन ठोक दिए हैं. इस दौरान वो सिर्फ एक बार आउट हुए हैं. करुण के नाम लगातार 4 शतक हैं. इस प्रदर्शन के बाद वो टीम इंडिया के भीतर वापसी करने की कोशिश कर रहे हैं.
डोमेस्टिक में धमाल मचा रहे हैं नायर
दाहिने हाथ के बल्लेबाज ने साल 2016 और 2017 के बीच दो वनडे और 6 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. तीसरे टेस्ट में ही तिहरा शतक ठोकने वाले नायर ने इसके बाद तीन मैच और खेल और ड्रॉप हो गए. करुण नायर को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि, मैं उनके आंकड़े देख रहा हूं. साल 2024-25 में इस बल्लेबाज ने 6 पारी खेली और वो सिर्फ एक बार आउट हुए. इस दौरान उनके बल्लेबाज से कुल 664 रन ठोके.
भज्जी का हमला
भज्जी ने आगे कहा कि इस दौरान करुण की स्ट्राक रेट 120 की रही और फिर भी सेलेक्टर्स इस खिलाड़ी को नहीं ले रहे हैं. ये गलत है. क्या अलग अलग लोगों के लिए अलग नियम होने चाहिए. अगर आप रन बना रहे हैं तो आपको खेलना चाहिए. उनके शरीर पर टैटू नहीं हैं न वो फैंसी कपड़े पहनते हैं. क्या यही कारण है कि आप उन्हें नहीं खिला रहे हैं. क्या वो मेहनत नहीं कर रहे हैं.
बता दें कि नायर को इसलिए टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था क्योंकि इस बल्लेबाज ने 6 पारी में एक तिहरे शतक को छोड़ 30 से ज्यादा का स्कोर नहीं बनाया ता. चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत एक महीने के भीतर होने वाली है. ऐसे में सभी की नजरें रोहित शर्मा पर ही होंगी. ऐसे में देखना होगा कि करुण नायर को मौका मिलता है या नहीं.
बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी के अलावा नायर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी कमाल किया. इस बल्लेबाज ने 42 की औसत और 177.08 की स्ट्राइक रेट से 6 पारी में 255 रन ठोके.
ये भी पढ़ें:
IPL 2025 सीजन के लिए इन 6 टीमों के कप्तान हो चुके हैं तय, जानिए किसे-किसे मिली कमान
3 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगाया रनों का अंबार, लेकिन टीम इंडिया से हैं बाहर