संजय बांगर ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर अहम खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद विराट कोहली ने अपनी तकनीक पर काफी ज्यादा काम किया है. कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा बुरी तरह फ्लॉप रहा था और इस बल्लेबाज ने 5 मैचों में 190 रन ठोके थे. बता दें कि विराट कोहली को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बांगर की एकेडमी में प्रैक्टिस करते हुए देखा गया था. इस दौरान विराट अपनी तकनीक पर काम कर रहे थे.
ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान कोहली ने वनडे करियर का 51वां शतक ठोका. इस दौरान कोहली ने शानदार तकनीक से बल्लेबाजी की. विराट ने पेसर्स को अटैक किया और स्पिन के खिलाफ धैर्य दिखाया. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बांगर ने बताया कि कोहली ने अपनी बैटिंग में सबसे बड़ा बदलाव जो किया वो ये था कि उन्होंने गेंद का इंतजार किया और हमेशा फ्रंट फुट पर नहीं रहे.
बांगर ने ये भी बताया कि कोहली स्पिन के खिलाफ बैकफुट पर बैटिंग कर रहे थे. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने फ्रंट फुट पर स्पिनरों को खेला.
बांगर ने कहा कि, कोहली गेंद आने तक इंतजार कर रहे थे. वो हर बार फ्रंटफुट पर नहीं खेल रहे थे.स्पिन के खिलाफ पाकिस्तान मैच में वो आधे समय बैकफुट पर खेले और फिर फ्रंटफुट पर खेलने लगे. उन्हें आत्मविश्वास मिलते ही वो कमाल करने लगे.
कोहली को पता था कि उन्हें आगे बढ़ना है
बांगर ने आगे बताया कि, जब कोहली फॉर्म में थे तब उनका बल्ला दूसरे और तीसरे स्लिप की तरफ से आता था. इससे वो और ज्यादा कंट्रोल होकर शॉट्स खेलते थे. वो ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़ते. उन्हें पता था कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद उन्हें आगे बढ़ना होगा. वो जब धांसू खेलते हैं तो उनकी बॉडी लैंग्वेज में सब दिखता है.
बांगर ने कहा कि कोहली बाज हैं और वो हर गेंद पर 100 प्रतिशत देते हैं. बांगर ने कहा कि कोहली 3-4 सालों तक और खेल सकते हैं. उन्होंने बैटिंग में ये बदलाव किया है कि वो अंत तक गेंद देखते हैं.
ये भी पढ़ें :-