Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान की बड़ी चाल, साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने वाली टीम से पूर्व कप्तान को किया बाहर, जाने क्या है मामला ?

Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान की बड़ी चाल, साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने वाली टीम से पूर्व कप्तान को किया बाहर, जाने क्या है मामला ?
एक टेस्ट मैच से पहले रिजवान, बाबर, शाहीन और शान मसूद

Highlights:

Champions Trophy 2025 : हाइब्रिड मॉडल में होगी चैंपियंस ट्रॉफी

Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान टीम जाएगी साउथ अफ्रीका

Champions Trophy 2025 : टेस्ट टीम से बाहर हैं शाहीन अफरीदी

Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान में जहां अगले साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है और रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अब इसे हाइब्रिड मॉडल के आधार पर ही खेला जाएगा. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आगामी साउथ अफ्रीका दौरे के लिए एक बड़ी चाल चली. पाकिस्तान के चयनकर्ताओं ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 टीम का ऐलान किया. लेकिन टेस्ट टीम से पूर्व कप्तान और धाकड़ तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को बाहर रखा है. इसके पीछे की बड़ी वजह भी सामने आ गई है. 


शाहीन अफरीदी टेस्ट टीम से बाहर 


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साउथ अफ्रीका दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए शाहीन शाह अफरीदी को बाहर रखा और उनकी जगह मोहम्मद अब्बास को टीम में शामिल किया है. शाहीन को शामिल नहीं करने की वजह बताए हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनके वर्कलोड मैनेजमेंट को बताया. पीसीबी चाहता है कि अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शाहीन अफरीदी पूरी तरह से फिट और तरोताजा रहे. जिसके चलते उनको साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट से दूर रखा गया है. 

साजिद खान भी नहीं बना सके जगह 


शाहीन शाह अफरीदी इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की घर पर खेली जाने वाली सीरीज के पहले मुकाबले के बाद उनको बाकी दो मैचों के लिए बाहर कर दिया था. जबकि पाकिस्तान ने स्पिनर साजिद खान और नोमान अली के दमपर टेस्ट सीरीज जीती थी. अब साजिद खान को भी बाहर किया गया है, जिन्होंने दो टेस्ट मैच में 19 विकेट झटके थे. जबकि कायदे आजम ट्रॉफी में इस सीजन पांच मैचों में 31 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास को टीम में शामिल किया है. 

116 विकेट टेस्ट में ले चुके हैं शाहीन 


शाहीन शाह अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए पिछला टेस्ट मैच सात से 11 अक्टूबर के बीच मुल्तान के मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. पाकिस्तान के लिए चार मैचों में टी20 कप्तानी करने वाले शाहीन अभी तक टेस्ट क्रिकेट के 31 मैचों में अपने नाम 116 विकेट कर चुके हैं. 

ये भी पढ़ें: 

KL Rahul, IND vs AUS : रोहित शर्मा की जगह एडिलेड टेस्ट मैच में क्या केएल राहुल करेंगे ओपनिंग? खुद जवाब देते हुए कहा - मैं Playing XI में...

'जसप्रीत बुमराह को खरीदने के लिए 520 करोड़ रुपए भी कम पड़ जाएंगे', भारतीय वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी ने कहा- रोहित शर्मा नहीं...