ICC Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान में इस साल फरवरी माह में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के आधार पर होना है. जिसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जहां पूर जोर तैयारी में जुटा हुआ है. इस बीच आईसीसी चैंपियंस ट्राफी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई और टीम इंडिया (Team India Squad for Champions Trophy) का बीसीसीआई किस दिन ऐलान कर सकती है. इससे जुड़ी जानकारी सामने आई है.
टीम इंडिया का कब होगा ऐलान
पाकिस्तान में इस साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होना है. जिसके लिए स्पोर्ट्स तक को बड़ी जानकारी मिली कि सभी देशों के पास अपनी-अपनी टीमों का ऐलान करने के लिए 12 जनवरी तक का समय है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) टीम इंडिया का ऐलान 11 जनवरी को कर सकता है. जिसमें वनडे टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करते हुए नजर आ सकते हैं.
भारत-पाकिस्तान के बीच कब होगा मुकाबला ?
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल सामने आ चुका है. आठ टीमों के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी. भारत को ग्रुप-ए में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ रखा गया है. टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को दुबई में खेलेगी. जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को दुबई के मैदान में ही खेला जाएगा. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज में तीन मैच खेलेगी. इसके बाद सेमीफाइनल और फिर फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा. भारत अगर फाइनल पहुंचता है तो उसे दुबई में अगर नहीं तो ये मैच लाहौर में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-