IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला सिडनी के मैदान में खेला जाना है. जिससे पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने टीम इंडिया की Playing XI पर बड़ी अपडेट देते हुए बताया कि बैक में समस्या के चलते आकाशदीप सिडनी टेस्ट मैच से बाहर रहने वाले हैं. जबकि रोहित शर्मा के खेलने पर कंफर्म नहीं किया था तो कप्तान के बाहर होने पर भी सवाल उठने लगे हैं. ऐसे में सिडनी टेस्ट मैच से अगर रोहित शर्मा बाहर होते हैं तो चलिए जानते हैं कि टीम इंडिया की Playing XI में क्या दो बड़े बदलाव हो सकते हैं.
रोहित शर्मा के जगह कौन लेगा ?
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी में काफी बुरे दौर से गुजर रहे हैं. पिछली 15 टेस्ट पारियों में रोहित जहां सिर्फ एक बार ही फिफ्टी प्लस स्कोर बना सके हैं. वहीं ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अभी तक खेले तीन टेस्ट मैच में सबसे बड़ी 10 रन की ही पारी उनके बल्ले से आई है. इस तरह रोहित की खराब फॉर्म को देखते हुए उनको सिडनी टेस्ट से बाहर किया जा सकता है. जबकि उनकी जगह मेलबर्न टेस्ट से बाहर रहने वाले शुभमन गिल फिर से खेलते नजर आ सकते हैं.
आकाशदीप की जगह कौन लेगा ?
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर आकाशदीप अभी तक सिर्फ दो टेस्ट मैच ही खेल सके हैं. इसमें उनके नाम पांच विकेट दर्ज हैं. जबकि आकाशदीप अब बैक की समस्या के चलते बाहर हो गए हैं. उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अभी तक बेंच में बैठे रहने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को मौक़ा दिया जा सकता है. लंबे कद के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा सिडनी टेस्ट मैच में खुद को साबित कर सकते हैं, जबकि हर्षित राणा पहले ही दो टेस्ट खेल चुके हैं.
सिडनी टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की Playing XI : यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवीन्द्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.
ये भी पढ़ें :-