गौतम गंभीर ने सिडनी टेस्ट से पहले रोहित-विराट सहित सभी खिलाड़ियों को दिया अल्टीमेटम, कहा - ड्रेसिंग रूम से बाहर हो जाओगे अगर...

गौतम गंभीर ने सिडनी टेस्ट से पहले रोहित-विराट सहित सभी खिलाड़ियों को दिया अल्टीमेटम, कहा - ड्रेसिंग रूम से बाहर हो जाओगे अगर...
রোহিত শর্মা ও গৌতম গম্ভীর

Story Highlights:

IND vs AUS, Gautam Gambhir : सिडनी टेस्ट से पहले भड़के गौतम गंभीर

IND vs AUS, Gautam Gambhir : टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दिया अल्टीमेटम

IND vs AUS, Gautam Gambhir : तीन दिसंबर से होगा सिडनी टेस्ट

IND vs AUS, Gautam Gambhir : ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बीच टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में भूचाल आ गया है. मेलबर्न टेस्ट मैच में हार के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का गुस्सा टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर निकला. जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी भी शामिल थे. इसके बाद सिडनी टेस्ट मैच से ठीक एक दिन पहले जब गौतम गंभीर प्रेस कांफ्रेस में आए तो न सिर्फ उन्होंने ड्रेसिंग रूम मुद्दे पर सफाई दी बल्कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों को चेतावनी भी दे डाली. 

गौतम गंभीर ने क्या कहा ?


दरअसल, मेलबर्न टेस्ट मैच में हार के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने किसी भी खिलाड़ी का नाम लेते हुए कहा था कि तुम लोग जागोगे या नहीं, मैं कुछ नहीं कह रहा हूं तो मुझे ग्रांटेड मत लिया जाए. गंभीर की यही बात मीडिया में लीक हुई तो अगले दिन सफाई देने प्रेस कांफ्रेंस में आए. 

गौतम गंभीर ने सिडनी टेस्ट मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में ड्रेसिंग रूम से लीक होने वाली बात को लेकर कहा, 

सबसे पहली बात तो हर एक खिलाड़ी या सदस्य जानता है कि उसे क्या करना है. एक टीम के तौर पर आप जीतते और हारते हैं और कप्तान व कोच के बीच की बहस ड्रेसिंग रूम तक ही सीमित रहनी चाहिए. इसे बाहर नहीं जाना चाहिए. 

वहीं गंभीर ने आगे कहा, 

मेरे हिसाब से भारतीय क्रिकेट तब तक सुरक्षित हाथों में है, जब तक आपके पास ईमानदार लोग हैं. मेरे विचार से सिर्फ एक चीज ही आपको ड्रेसिंग रूम के अंदर आने की अनुमति दे सकती है, वो है आपका प्रदर्शन, ना कि आपका सिर्फ सीनियर खिलाड़ी होना. हमें युवा खिलाड़ियों को थोड़ा और समय देना होगा. 

रोहित-कोहली पर गंभीर का निशाना 


गौतम गंभीर के इस बयान से साफ़ है की सीनियर हो या फिर जूनियर खिलाडी, जो भी खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं कर सकेगा, उसे बाहर कर दिया जाएगा. फिर चाहे वह कितना भी बड़ा खिलाड़ी क्यों न हो. टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर सबसे सीनियर खिलाड़ी के तौरपर रोहित शर्मा और विराट कोहली ही टीम में शामिल हैं. इन दोनों खिलाड़ियों का बल्ला खामोश है. ऐसे में देखना होगा कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी अपने टेस्ट करियर को लेकर क्या कदम उठाते हैं.