गौतम गंभीर ने कप्तान रोहित शर्मा से ड्रेसिंग रूम में होने वाले विवाद पर तोड़ी चुप्पी, कहा - कोच और कप्तान की बहस....

गौतम गंभीर ने कप्तान रोहित शर्मा से ड्रेसिंग रूम में होने वाले विवाद पर तोड़ी चुप्पी, कहा - कोच और कप्तान की बहस....
गौतम गंभीर और रोहित शर्मा

Highlights:

IND vs AUS : तीन दिसंबर से होगा सिडनी टेस्ट

IND vs AUS : गौतम गंभीर ने कड़ी बड़ी बात

IND vs AUS : ड्रेसिंग रूम विवाद पर तोड़ी चुप्पी

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई दौरा अभी तक टीम इंडिया के लिए कुछ ख़ास नहीं गया है. पर्थ टेस्ट मैच में बिना रोहित शर्मा के टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी. लेकिन जबसे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अंडर में टीम इंडिया ने तीन मैच खेले, उसे दो में हार मिली और एक मैच बराबरी पर समाप्त हुआ. मेलबर्न के मैदान में टीम इंडिया के जब 20.4 ओवर में सात विकेट गिरे और उसे हार मिली. इसके बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में गौतम गंभीर का गुस्सा फूटा और उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सहित सभी खिलाड़ियों को जमकर सुनाया. गंभीर की यही बात जब मीडिया के सामने आई तो अब उन्होंने इस मामले पर सफाई दी. 


गौतम गंभीर ने क्या कहा था ?


दरअसल, मेलबर्न टेस्ट मैच में हार के बाद टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में सभी पर बरसते हुए कहा था कि तुम लोग जाग रहे हो या नहीं. मैं इतने दिनों से कुछ नहीं कह रहा हूं तो मुझे ग्रांटेड मत लो. गंभीर की पूरी बात टीम इंडिया के हित में थी और उनके बयान से साफ़ संकेत मिला कि कौन खराब प्रदर्शन कर रहा है. 


गौतम गंभीर ने अब क्या कहा ?


गौतम गंभीर ने अब सिडनी टेस्ट मैच से पहले इसी ड्रेसिंग रूम विवाद पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 

पहली बात तो ये है कि हर कोई जानता है कि उसे क्या करना है. एक टीम के तौर पर आप जीतते और हारते है. इसके अलावा कप्तान और कोच के बीच की बहस उनके बीच और ड्रेसिंग रूम तक ही सीमित रहनी चाहिए. इसे बाहर नहीं आना चाहिए. 

सिडनी में भारत के लिए जीत जरूरी 


टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के बयान से साफ़ है कि वह कोई भी अंदर की बात बाहर नहीं आने देना चाहते हैं. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया अभी 1-2 से पीछे है. टीम इंडिया को अगर ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर सीरीज बचानी है तो उसे सिडनी टेस्ट मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. टीम इंडिया अगर सिडनी टेस्ट मैच में जीत हासिल करती है तो वह ऑस्ट्रेलिया में सीरीज हारने से बच जाएगी. अब देखना होगा कि ड्रेसिंग रूम विवाद को छोड़कर टीम इंडिया सिडनी के मैदान में कैसा प्रदर्शन करती है.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS: भारतीय टीम का तो पता नहीं लेकिन जसप्रीत बुमराह ने सिडनी के मैदान पर किया कमाल तो टूट जाएगा 52 साल पुराना...

सिडनी टेस्ट से ठीक पहले टीम इंडिया को मिली बुरी खबर, खिलाड़ियों की खराब फॉर्म के बाद अब आ गई ये आफत