ICC Champions Trophy के लिए प्लेइंग कंडीशन का हुआ ऐलान, जानिए कन्कशन सबस्टिट्यूट को लेकर क्या नियम लागू होगा

ICC Champions Trophy के लिए प्लेइंग कंडीशन का हुआ ऐलान, जानिए कन्कशन सबस्टिट्यूट को लेकर क्या नियम लागू होगा
Champions Trophy

Story Highlights:

19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी शुरू.

टूर्नामेंट के लिए प्लेइंग कंडीशन ऐलान.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है.  19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्राफी के लिए प्‍लेइंग कंडीशन का भी ऐलान हो गया है, जिसमें कन्‍कशन सबस्टिट्यूट को लेकर भी नियम साफ कर दिए गए हैं. दरअसल भारत और इंग्‍लैंड के बीच बीते दिनों खेली गई टी20 सीरीज में कन्‍कशन सबस्टिट्यूट को लेकर काफी बवाल मचा था. चौथे मैच के दौरान शिवम दुबे के हेलमेट पर गेंद लगने के बाद उनके कन्‍कशन सबस्टिट्यूट के तौर पर हर्षित राणा मैदान पर उतरे थे. जिस पर इंग्लिश कप्‍तान जॉस बटलर समेत कई एक्‍सपर्ट ने सवाल खड़े किए था. बटलर ने तो यहां तक कह‍ दिया था कि यह लाइक फॉर लाइक यानी समान रिप्‍लेसमेंट नहीं हैं, क्‍योंकि दुबे ऑलराउंडर हैं तो राणा तेज गेंदबाज.

चैंपियंस ट्रॉफी की प्‍लेइंग कंडीशन के अनुसार अगर टूनामेंट के दौरान मैच में अगर किसी खिलाड़ी को कन्‍कशन होता है या इसकाअंदेशा होता है तो नियम 1.2.7.1.3 के अनुसार टीम के मेडिकल प्रतिनिधिक  या फिर टीम मैनेजर को ICC मैच रेफरी से कन्‍कशन रिप्‍लेसमेंट की अपील  करनी होगी. साथ ही खिलाड़ी के बारे में बताना होगा कि किसे कन्‍कशन हुआ  है. इतना ही घटना के बारे में भी जानकारी देनी होगी, जिसमें समय भी बताना होगा. 

-1.2.7.3 नियम के अनुसार यदि  कन्‍कशन रिप्‍लेसमेंट एक समान खिलाड़ी है तो आईसीसी मैच रेफरी कन्‍कशन रिप्‍लेसमेंट के अनुरोध को मंजूरी देगा. जिसके शामिल होने से मैच के शेष भाग में उस टीम को ज्‍यादा फायदा नहीं होगा.

-1.2.7.7 के अनुसार किसी भी कन्कशन रिप्लेसमेंट अनुरोध को लेकर आईसीसी मैच रेफरी का फैसला आखिरी होगा और किसी भी टीम को अपील का कोई अधिकार नहीं होगा.

-1.2.7.9 के अनुसार रिकॉर्ड और स्‍टेट्स के मामले में दोनों खिलाड़ी यानी कन्कशन रिप्लेसमेंट और रिप्‍लेस दोनों को मैच में खेला हुआ माना जाएगा. 

संसद में क्यों उठा क्रिकेट कमेंट्री का मुद्दा, सोनिया गांधी समेत हर किसी ने ध्यान से सुना पूरा मामला

'ये एक काम पूरी टीम को करना होगा', रोहित शर्मा ने इंग्लैंड को सीरीज हराने के बाद ये क्या डिमांड रख दी

शतक ठोक संन्‍यास की सलाह देने वालों को जवाब देने के बाद इमोशनल हुए रोहित शर्मा, बोले- मैं कई सालों से खेल रहा हूं, मुझे पता है कि..., Video