चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में भारत और बांग्लादेश की टीम आमने सामने हैं. दोनों के बीच दुबई में मुकाबला खेला जा रहा है.दोनों ही टीमें एक दूसरे के खिलाफ टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज करेगी. टॉस बांग्लादेश ने जीता और कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने बैटिंग चुनी.भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि वह पहले फील्डिंग चुनते. वह कुछ साल पहले भी यहां खेले हैं, इसलिए उन्हें लगा कि लाइट्स में गेंद बेहतर आती है. हर कोई खेलने के लिए फिट और ठीक है. उम्मीद है कि हम अच्छी शुरुआत करेंगे.
रोहित ने इस मैच से भारत के स्टार गेंदबाज अर्शदीप सिंह को बाहर कर दिया है और उनकी जगह नए नवेले गेंदबाज हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है, जिन्होंने करीब 14 दिन पहले इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वनडे डेब्यू किया था. अर्शदीप सिंह चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के ओपनिंग मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए. इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी की वापसी हुई है.
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान
बांग्लादेश के कप्तान शांतो ने कहा-
हम पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे. विकेट अच्छा लग रहा है, इसलिए हम रन बनाना चाहेंगे. हमने आज अच्छा क्रिकेट खेला है और खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे हुए हैं. हमारे पास तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर हैं.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और बांग्लादेश के बीच कुल 41 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत का दबदबा है.भारत ने 32 मैच जीते, जबकि बांग्लादेश को 8 मैचों में जीत मिली. जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकला. चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों दूसरी बार आमने सामने होगी.
ये भी पढ़ें: